पेट्रोल-डीजल के मूल्य में नहीं आई कमी तो तेज होगा आंदोलन

पेट्राल और डीजल के मूल्यों में बढ़ोत्तरी के विरोध में गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रखंड मुख्यालयों में धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 04:53 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल के मूल्य में नहीं आई कमी तो तेज होगा आंदोलन
पेट्रोल-डीजल के मूल्य में नहीं आई कमी तो तेज होगा आंदोलन

देवघर : पेट्राल और डीजल के मूल्यों में बढ़ोत्तरी के विरोध में गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रखंड मुख्यालयों में धरना दिया गया। इस धरना के माध्यम से कांग्रेसियों ने पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की और कहा कि अगर सरकार ने इस पर निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन तेज किया होगा।

मारगोमुंडा : राष्ट्रपति के नाम संबांधित मांग पत्र बीडीओ को सौंपा मारगोमुंडा चौक पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साह की अगुवाई में धरना देकर राष्ट्रपति के नाम संबांधित मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया। मारगोमुंडा के प्रभारी गोल्डी खान ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के मूल्यों पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि से आम जनजीवन त्राहिमाम है। मौके पर जयशंकर शरण, राजू पंडित, विजय नापित, अर्जुन पंडित, राहुल सिंह, मोहन कुमार, नजरुल अंसारी, फिरोज अंसारी, नसीम समेत कई कार्यकत्र्ता मौजूद थे। देवीपुर : सरकार की नीतियों से जनता परेशान

देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में धरना दिया गया। इस मौके पर संजय मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से जनता परेशानी में है। मौके पर फैयाज केशर, मो. हैदर अली, रोहन वर्मा, कैलाश मोदी, सीताराम गोस्वामी, बद्री प्रसाद चौहान, वैभव मिश्रा, नागेश्वर सिंह, रेवती रमण यादव, निशिकांत पांडेय, मुकेश कुमार, नकुल दास, समसुद्दीन अंसारी समेत कई मौजूद थे। सारठ : प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीपीओ को सौंपा मांग पत्र

डीजल व पेट्रोल के दाम में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नटराज प्रदीप की अगुवाई में धरना दिया गया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकत्र्ता विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे और मौके पर मौजूद बीपीओ डेविड गुड़िया को मांग पत्र सौंपा। मौके पर भवतारिणी शर्मा, मोइनुद्दीन शेख, ठाकुर मंडल, भूषण मंडल, अलखी देवी, पंचू मंडल, कमला देवी समेत कई मौजूद थे। मधुपुर : पूंजीपतियों के इशारे पर चल रहा अब लॉकडाउन

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग को लेकर नगर एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकत्र्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इसमें प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे पर जमकर हमला बोला। कहा कि अडानी और अंबानी के कहने पर प्रधानमंत्री तमाम सवारी ट्रेनों को बंद कर मालवाहक ट्रेन चलवा रहे हैं। लॉकडाउन अब पूंजीपतियों के इशारे पर चल रहा है। मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्याम, मो. राजा, नसीम, प्रखंड अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

सारवां :

सारवां के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद राय की अगुवाई में प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया गया। इस मौके पर उपेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार जनविरोधी है। पूरा देश लॉकडाउन व कोविड-19 की वजह से परेशानी में है और दूसरी ओर केंद्र की सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाकर और मुश्किल पैदा कर रही है। मौके पर नरेश यादव, अनिल रावत, जयप्रकाश सिंह, दीपक कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

करौं : छह सालों में मोदी सरकार ने कमाया 13 लाख करोड़ रुपया कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पिछले छह सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.78 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी की है। केवल पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार-बार बढ़ोत्तरी करके मोदी सरकार ने पिछले छह सालों में 13 लाख करोड़ रुपया कमा लिया है। जसीडीह : गरीबों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही

देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते मूल्य को लेकर कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार देव ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश के गरीबों को जीना मुश्किल हो गया है। सरकार पूंजीपतियों के बढ़ावा देने के लिए सभी प्रकार की योजनाओं को लागू करती है लेकिन गरीबों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। धरना में अनिल प्रसाद राय सदाशिव राणा संजय प्रसाद गोप दिनेश कोल सुधीर कुमार पांडेय गुलाब यादव समेत कई कार्यकत्र्ता मौजूद थे। मोहनपुर : जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम कर रही सरकार

डीजल व पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी मोहनपुर के द्वारा प्रखंड कार्यालय समक्ष कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड उपाध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार डीजल व पेट्रोल के दामों में रोजाना वृद्धि कर देश की जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम कर रही है। मौके पर हेमंत चौधरी, नारायण यादव, विनय कुमार दुबे, फिरोज अंसारी, नंद किशोर दास, शंकर दास, गुरु प्रसाद यादव, अजमुल अंसारी, चंद्रशेखर सिंह, पिटू यादव समेत कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी