जसीडीह संत फ्रांसिस के छात्र रितू राज को 98.6 प्रतिशत अंक

फोटो 051 से 056 और 060 से 066 आइसीएससी का दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:33 PM (IST)
जसीडीह संत फ्रांसिस के छात्र रितू राज को 98.6 प्रतिशत अंक
जसीडीह संत फ्रांसिस के छात्र रितू राज को 98.6 प्रतिशत अंक

फोटो 051 से 056 और 060 से 066

आइसीएससी का दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित

जागरण टीम, देवघर, जसीडीह, मधुपुर : आइसीएससी बोर्ड के दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। इसमें जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल रितूराज ने सबसे अधिक 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं इसी स्कूल के छात्र आयूष राज ने 97 प्रतिशत प्राप्त किया। रितूराज को अंग्रेजी में 99, हिदी में 99, सोसल में 98, विज्ञान में 95 व गणित में 99 नंबर प्राप्त किया है। वहीं आयूष राज ने अंग्रेजी में 99, हिदी व सोशल में 98, विज्ञान में 90 व गणित में 96 अंक हासिल किया। इसी स्कूल के रिसिता आर्या ने 96.2 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल से 175 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी और सभी पास हुए। इनमें से 110 को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। देवघर संत फ्रांसिस की छात्रा का भी उम्दा प्रदर्शन देवघर संत फ्रांसिस के छात्रों ने भी दसवीं की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है। स्कूल के चार छात्र अभिनव सिन्हा, जय मुखर्जी, कुमुद रंजन, श्रेया चौधरी ने 96.2 प्रतिशत, दिक्षांत गुप्ता, ऋसव राज ने 96 प्रतिशत, नमन भारद्वाज, दिव्यांशु राज ने 95.8 प्रतिशत नंबर लाया है। स्कूल से दसवीं की परीक्षा में 219 छात्रा शामिल हुई। इनमें से सभी पास हुई हैं। वहीं बारहवीं की परीक्षा में देवघर संत फांसिस से विज्ञान, कामर्स व ह्यूमैनिटिज से 76 छात्रों ने परीक्षा दिया था। इसमें से विज्ञान में रिसिता राज को 94.75, आयूषी को 93.75, मानवी कुमारी को 93.75 व आर्या नरौने को 93.25 अंक प्राप्त हुआ। वहीं कार्मस में सत्यम केशरी ने 94.50, राघव कुमार टेकरीवाल ने 94.25 व गुंजन खोवाला ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं हियूमानिटिज में आदया अग्रवाल ने 95.50, आयूषी झा ने 95.25, मेधा तुष्टी ने 95.25, रिषिका वत्स व पारुल सिंह ने 94.50 प्रतिशत अंक हासिल किया। माउंट कार्मल की छात्रा का भी बेहतर प्रदर्शन दसवीं की परीक्षा में माउंट कार्मल स्कूल मधुपुर के छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। आकांक्षा झा सबसे अधिक 96.8 अंक लाई हैं। वहीं लक्ष्य बथवाल ने 95.8 व इशा भारती ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है। स्कूल से 192 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। उसमें से सभी पास हुए हैं। वहीं 24 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी