डीसी ने सड़क पर गिरे जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया

जागरण संवाददाता देवघर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को सड़क हादसे में घायल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:07 PM (IST)
डीसी ने सड़क पर गिरे जख्मी 
युवक को अस्पताल पहुंचाया
डीसी ने सड़क पर गिरे जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया

जागरण संवाददाता, देवघर : देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी निवासी प्रमोद झा साइकिल से देवघर आए थे। वह गांव में बन रहे बजरंग बली मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए निकले थे। उनके पास इसका रसीद व कुछ पैसे भी थे। वह साइकिल से घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग नौलखा मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वे घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान वहां से उपायुक्त अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे। उपायुक्त ने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई। गाड़ी में मौजूद कर्मियों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की सूचना कुंडा थाना को भी दी गई। सूचना मिलने पर कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। वहीं घायल का सामान उठाकर थाना लाया गया। इलाज होने के बाद घायल खतरे से बाहर बताए जाते हैं। जिस किसी ने भी उपायुक्त को इस तरह सड़क पर गिरे व्यक्ति की मदद करते देखा उसने उनकी सराहना की। बाद में सूचना मिलने पर घायल के स्वजनों भी अस्पताल पहुंचे।

chat bot
आपका साथी