शिविर में 71 लोगों को लिया गया स्वाब

संवाद सूत्र मधुपुर अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गुरुवार को अलग-अलग गांव में श्ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:04 PM (IST)
शिविर में 71 लोगों को लिया गया स्वाब
शिविर में 71 लोगों को लिया गया स्वाब

संवाद सूत्र, मधुपुर : अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गुरुवार को अलग-अलग गांव में शिविर आयोजित कर कोरोना जांच के लिए 71 लोगों को स्वाब सैंपल लिया।

अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल के अलावा कल्हाजोर व बेलकुकराहा गांव में शिविर आयोजित कर कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया ढ्ढ जिसमें आरटीपीसीआर किट से 48, ट्रूनेट किट से 18 व एटीजंन किट से पांच लोगों का सैंपल लिया गया। एंटीजेंट किट से लिए गए सैंपल में सभी लोगों का नेगेटिव रिपोर्ट आया है। बताया कि अस्पताल में किट नहीं रहने के कारण जांच में विलंब हो रहा है। बताया कि आरटीपीसीआर व ट्रूनेट जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर अस्पताल प्रबंधन को प्राप्त होगा । रिपोर्ट आने तक सभी लोगों को क्वारंटाइन में रहने को निर्देश दिया गया है। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा गया हैं। वहीं सारठ में 98 लोगों का सैंपल कलेक्ट जांच के लिए किया गया। इसमें 16 आरटीपीसीआ एवं 82 ट्रूनेट से जांच की गई। सभी का जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी