सामने खिलाएं दवा, नहीं तो होगी कार्रवाई

मधुपुर मधुपुर मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत मधुपुर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 10 अगस्त स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:35 PM (IST)
सामने खिलाएं दवा, नहीं तो होगी कार्रवाई
सामने खिलाएं दवा, नहीं तो होगी कार्रवाई

मधुपुर : मधुपुर मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत मधुपुर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 10 अगस्त से निरंतर 12 अगस्त तक बूथ पर फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई गई तथा 13 अगस्त से निरंतर घर-घर जाकर कार्यकर्ता दवाई खिला रहे हैं।

साहिया तथा सेविकाओं की अहम भूमिका है। अभी तक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर कुल 136774 व्यक्तियों को दवाई खिलाई जा चुकी है। इसकी निगरानी ब्लॉक लेवल पर्यवेक्षक कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला वीबीडी कंसलटेंट डॉ. गणेश कुमार यादव व डब्ल्यूएचओ एनटीडी कोऑर्डिनेटर डॉ. नित्यानंद ठाकुर ने मधुपुर क्षेत्र में जांच किया और कुछ जगहों पर पाया कि कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण के दौरान अच्छी तरह से दीवार लेखन नहीं कर रहे हैं तथा दवाई खिलाने के बजाय दवाई देकर चले जा रहे हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को चिह्नित करते हुए निर्देश दिया कि हर हाल में अपने सामने दवा खिलाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। निर्देशित किया कि कार्य में लापरवाही नहीं बरते अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

मौके पर एमटीएस तपन कुमार, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास, संजीव कुमार व विनोद कुमार दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी