पानी नहीं हो जमा, सप्ताह में एक दिन मनाएं ड्राय-डे

संवाद सहयोगी मधुपुर एमपीडब्ल्यू व एमटीएस की टीम ने मधुपुर शहरी क्षेत्र में डेंगू सर्वे व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:10 PM (IST)
पानी नहीं हो जमा, सप्ताह में एक दिन मनाएं ड्राय-डे
पानी नहीं हो जमा, सप्ताह में एक दिन मनाएं ड्राय-डे

संवाद सहयोगी, मधुपुर : एमपीडब्ल्यू व एमटीएस की टीम ने मधुपुर शहरी क्षेत्र में डेंगू सर्वे व जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान विभिन्न मोहल्ला में डेंगू के होने का कारण व बचाव के बारे में लोगों को बताया गया। बताया गया कि डेंगू एडिस मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर जमा हुआ साफ पानी में पनपता है। लोगों को घर सहित आसपास इलाके में पानी को जमा नहीं होने देने को कहा गया। गड्ढा में पानी जमा हो तो उस पानी में मिट्टी का तेल डालें ताकि लार्वा को नष्ट किया जा सके। घर के अंदर फ्रिज, गमला सहित अन्य किसी भी बर्तन में पानी का जमाव नहीं होने दें। सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे के रूप में मनाएं। जमा पानी को बदल देना चाहिए। एडिस मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरे बदन को ढकने वाला कपड़ा पहनना चाहिए। खिड़कियों में जाली लगाना चाहिए। यह मच्छर हमेशा शाम के समय घर के अंदर प्रवेश करता है। शाम होते ही कमरे का दरवाजा व खिड़की बंद कर देना चाहिए। नीम का पत्ता जलाने से भी मच्छर को भगाया जा सकता है। साथ मच्छर भगाने वाला ऑल आउट, गुड नाइट का भी प्रयोग करना चाहिए। बताया कि मच्छर से बचने के हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। कभी-कभी एडिस मच्छर के काटने से लोगों की मौत तक हो जाती है। इस जागरूकता अभियान में एमटीएस तपन कुमार, एमपीडब्ल्यू राजीव रंजन, राकेश कुमार, विनोद कुमार दास, संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी