दिवगंत हाजी के अधूरे कामों को पूरा करेंगे हफीजुल

संवाद सहयोगी मधुपुर पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:25 PM (IST)
दिवगंत हाजी के अधूरे कामों को पूरा करेंगे हफीजुल
दिवगंत हाजी के अधूरे कामों को पूरा करेंगे हफीजुल

संवाद सहयोगी, मधुपुर : पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मधुपुर उपचुनाव में जनता ने महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन को जिताने का मन बना लिया है। रिकॉर्ड मतों से महागठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मधुपुर की जनता पर विश्वास जताते हुए बगैर एमएलए बने ही हफीजुल हसन को कैबिनेट मंत्री बनाया है। क्षेत्र की जनता भी सीएम के इस भरोसे को टूटने नहीं देगी। दिवंगत नेता हाजी हुसैन अंसारी ने मधुपुर की जनता की वर्षों सेवा की है। उनके अधूरे सपने को हफीजुल पूरा करेंगे। मधुपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी की किसी चाल में फंसने वाली नहीं है। यहां के लोग अमन पसंद है। सभी मिलजुल कर रहते हैं। चुनाव में जात, पात, धर्म संप्रदाय के नाम पर उलझने वाले नहीं हैं। भाजपा जिनके नाम पर चुनाव लड़ती है। वह भी अगर मधुपुर आएं तब भी यहां से महागठबंधन प्रत्याशी की ही जीत होगी। वहीं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मधुपुर की जनता ने हेमंत सोरेन पर विश्वास किया है। हाजी हुसैन को जनता ने हमेशा सहयोग व आशीर्वाद दिया है। सभी जाति, धर्म, संप्रदाय को साथ लेकर चलने वाले हाजी हुसैन के बेटे को जनता से आशीर्वाद की जरूरत है। जिस षड़यंत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी चुनाव में आना चाहती थी, जनता ने उसे बाहर कर दिया है। भाजपा के नेताओं को गांव में घुसने से जनता रोक रही है। महागठबंधन प्रत्याशी कहा कि जिस तरह उनके पिता हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलते थे। उन्ही के नक्शे कदम पर सभी को साथ लेकर चलूंगा और मधुपुर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। पिता के अधूरे सपने व कार्यों को पूरा करने के लिए जनता सेवा का मौका दे। जनता के विश्वास व उम्मीद को कभी टूटने नहीं दूंगा। इस चुनाव में सभी जाति, धर्म व संप्रदाय वर्ग की जनता का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है। पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी का किसी तरह का प्रयास व अप्रिय घटना कराने की मंशा यहां सफल नहीं होगी। महागठबंधन के प्रत्याशी जीत का रिकॉर्ड कायम करेंगे। मौके पर महगामा विधायिका दीपिका पाण्डेय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय, फैयाज कैशर मोजूद थे।

chat bot
आपका साथी