आज से चार ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू

केंद्र सरकार के निर्देश पर रेलवे द्वारा हावड़ा-पटना मुख्य रेलमार्ग पर सोमवार से चार यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 03:42 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 03:42 AM (IST)
आज से चार ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू
आज से चार ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू

मधुपुर : केंद्र सरकार के निर्देश पर रेलवे द्वारा हावड़ा-पटना मुख्य रेलमार्ग पर सोमवार से चार यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। रेल खंड के विभिन्न स्टेशन पर स्थानीय रेल अधिकारी व कर्मियों की ओर से सारी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए कई प्रकार के एहतियात बरतने का निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत रेल यात्रियों को डेढ़ घंटा पूर्व स्टेशन पहुंचना होगा। सिर्फ आरक्षण टिकट लेकर यात्रा करने वालों को स्टेशन में प्रवेश करने की छूट है। यात्रा से पहले स्वास्थ जांच और थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। रेल मंत्रालय के निर्देश के अनुसार पटना-हावड़ा मुख्य मार्ग पर मधुपुर, जसीडीह, जामताड़ा, चितरंजन, विद्यासागर आदि स्टेशन पर यात्रियों के लिए चार ट्रेनों का परिचालन सोमवार से प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें 12304 पूर्वा, टाटा-दानापुर, पटना-हावड़ा जनशताब्दी व दुंरतो एक्सप्रेस शामिल है। रेल प्रशासन की ओर से यात्री ट्रेनों के सफल संचालन के लिए स्टेशन के अधिकारी और आरपीएफ को निर्देशित किया गया है। यात्रियों को शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए स्टेशन के मुख्य द्वार पर सभी यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद प्रवेश कराया जाएगा। स्टेशन परिसर को सैनिटाइज कर शारीरिक दूरी के साथ यात्रियों को प्रवेश कराया जाएगा। यात्रियों के बीच दूरी के लिए पेंट से गोल घेरे बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी