जरूरतमदों के बीच खाद्यान्न का बांटा गया पैकेट

जागरण संवाददाता देवघर वक्त ऐसा आ गया है कि लोग घर से निकलना नहीं चाह रहे हैं। जान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:06 PM (IST)
जरूरतमदों के बीच खाद्यान्न का बांटा गया पैकेट
जरूरतमदों के बीच खाद्यान्न का बांटा गया पैकेट

जागरण संवाददाता, देवघर : वक्त ऐसा आ गया है कि लोग घर से निकलना नहीं चाह रहे हैं। जान है तो जहान है। बुनकर हों या घर में बैठकर स्व रोजगार करने वाले सबके समक्ष संकट आ गया है। आखिर उनको यह समझ में नहीं आ रहा है कि जाएं तो कहां जाएं। मांगें तो किससे मांगे। यही सोच उनको ना तो कुछ करने दे रही है और ना ही कहीं जाने दे रही है। सोचने में ही वक्त जाया हो रहा है। इसी बीच बरियार एडुकेशन ट्रस्ट ने बुधवार को 150 जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का पैकेट वितरित किया। मोहनपुर के बलथर, सिकटिया गांव में शारीरिक दूरी बनाकर बुनकरों के परिवार को राहत देने की कोशिश की गई। उधर जसीडीह के मानिकपुर में भी खाद्यान्न का वितरण किया गया। इसके साथ साथ सैनिटाइजर, साबुन एवं मास्क भी दिया गया। ट्रस्ट के एमडी रवि बरियार ने कहा कि लोगों को जागरूक किया गया कि वह घर से नहीं निकलें। बहुत जरूरी हो तभी अपने दरवाजे से कदम बाहर निकालें। दो गज की दूरी और चेहरे पर दो मास्क ही इस वक्त संक्रमण से बचाता है। लोगों से कहा गया कि उनको कोई परेशानी लगे तो तुरंत अपने नजदीक के स्वास्थ्य उपकेंद्र के चिकित्सक से मोबाइल पर संपर्क करें। जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर पर कॉल करें। रवि ने कहा कि इस कार्य में इंग्लैंड में भारतीय मूल के मित्रों ने सहयोग किया है। आगे भी ऐसे सहयोगात्मक कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। वितरण कार्यक्रम में पंकज कुमार सिंह, अरूण तांती और पलटन तांती ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी