शार्ट सर्किट से लगी आग, घर का सामान हुआ राख

संवाद सूत्र सारठ झिलुवा गांव निवासी सहदेव पोद्दार के घर में सोमवार को अचानक आग लग गई। ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:50 PM (IST)
शार्ट सर्किट से लगी आग, घर का सामान हुआ राख
शार्ट सर्किट से लगी आग, घर का सामान हुआ राख

संवाद सूत्र, सारठ: झिलुवा गांव निवासी सहदेव पोद्दार के घर में सोमवार को अचानक आग लग गई। जिसमें हजारों की क्षति का अनुमान है। वहीं आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि सहदेव पोद्दार के खपड़ैल मकान में बिजली के तार के शार्ट सर्किट की वजह से आग ने पकड़ लिया। जबतक घर वाले कुछ समझ पाते तब तक तेज हवा के कारण आग की लपटों ने पूरे घर को आगोश में ले लिया। वहीं हो हल्ला सुनकर आसपास के सभी ग्रामीण पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तबतक घर एवं घर में रखा अधिकतर सामान जलकर राख हो चुका था। हीं रहने के लिए एक मात्र घर जल जाने से सहदेव पोद्दार के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इसकी माली हालत बहुत हीं खराब है। और मजदूरी कर किसी तरह घर चलाता था। वहीं सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मीणा देवी भी मौके पर पहुंची और पत्र की अनुशंसा करते हुए अंचलाधिकारी से मकान एवं मुआवजे की मांग की गई।

छह के खिलाफ मुकदमा दायर : मधुपुर थाना क्षेत्र के नवी रोड भेरवा निवासी बबलू दास ने अपने ही क्षेत्र के कैसर इमाम, सबदर इमाम, नूर इमाम, रशीद खान, खालिद जामा एवं कमरान खान पर दलित लगाकर गाली गलोज करना, 20 लाख रंगदारी मांगने, छिनतई करने, जानलेवा हमला, आदि का गंभीर आरोप लगाते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह एससीएसटी विशेष अनिल मिश्रा की अदालत में शिकायत वाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई है। कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए पंजीकृत कर लिया है। यह घटना 23 फरवरी 2021 की है। आरोप है कि परिवादी आठ मजदूरों को साथ लेकर काम कर रहा था इसी बीच सभी आरोपित आकर घटना को अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी