अगलगी की घटना में सबकुछ जलकर राख

संवाद सहयोगी चितरा थाना क्षेत्र के बगदाहा पंचायत अंतर्गत घोड़ादहा गांव में गुरुवार को सोनाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:46 PM (IST)
अगलगी की घटना में सबकुछ जलकर राख
अगलगी की घटना में सबकुछ जलकर राख

संवाद सहयोगी, चितरा : थाना क्षेत्र के बगदाहा पंचायत अंतर्गत घोड़ादहा गांव में गुरुवार को सोनालाल टुडू के घर में अचानक आग लग गई। इस घटना में शादी का सामान, डेकोरेटर का सामान व अन्य घर का सामान जलकर राख हो गया। सोनालाल टुडू ने बताया कि उसके बेटे की शादी दो दिन पहली हुई थी। शादी में उपहार में मिला सारा सामान घर के अंदर रखा हुआ था। इसके अलावा डेकोरेटर का लाउडस्पीकर, कुर्सी, टेबल व डेकोरेशन का सारा सामान घर में ही रखा हुआ था। इस घटना में ये सारा सामान जलकर राख हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते आग पूरे घर में तेजी से फैल चुकी थी। आग देखते ही पूरे घर में चीख पुकार मचने लगी। आग की खबर मिलते ही गांव के लोग भी आग बुझाने में जुट गए। सबों ने मिलकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन जब तक आग बुझाई जाती घर का ज्यादातर सामान जलकर राख हो चुका था। लोगों की सतर्कता के कारण आसपास के घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना में पीड़ित परिवार को एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार ने पालोजोरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर आपदा की इस घड़ी में आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सूबे के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए राशन पानी की व्यवस्था तत्काल अपने स्तर पर किया। साथ ही कुछ आर्थिक मदद भी की। उन्होंने सरकारी स्तर पर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिया।

chat bot
आपका साथी