प्रशिक्षु आइएएस को दी गई विदाई

प्रखंड सभागार में प्रशिक्षु आइएएस तथा 42 दिनों तक बीडीओ के प्रभार में रहे रवि आनंद को सोमवार को प्रमुख यशोदा देवी बीडीओ कौशल कुमार सीओ सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारियों प्रखंड व अंचल के कर्मियों की उपस्थिति में विदाई दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:14 AM (IST)
प्रशिक्षु आइएएस को दी गई विदाई
प्रशिक्षु आइएएस को दी गई विदाई

देवीपुर : प्रखंड सभागार में प्रशिक्षु आइएएस तथा 42 दिनों तक बीडीओ के प्रभार में रहे रवि आनंद को सोमवार को प्रमुख यशोदा देवी, बीडीओ कौशल कुमार, सीओ सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारियों, प्रखंड व अंचल के कर्मियों की उपस्थिति में विदाई दी गई। बुके, अंगवस्त्र व भगवान की मूर्ति भेंट का सम्मानित किया गया। वहीं मुखिया बबलू बरनवाल, लखन हांसदा, संजय यादव, बानेश्वर किस्कू, नागेश्वर सिंह, सीआइ ललन मेहरा, कनीय अभियंता संघ की ओर से राजेन्द्र यादव, पंचायत सचिव संघ की ओर से दिलीप राय, रोजगार सेवक संघ की ओर से प्रखंड अध्यक्ष भवेश यादव, पत्रकार संघ की ओर से दीपू कुमार, सुबोध कुमार, तेज नारायण वर्मा, अनुप सिन्हा, जयप्रकाश सिंह, राजेन्द्र राय, किशोर यादव, लालजी यादव, प्रधान सहायक शंभू सिंह, अंचल प्रधान सहायक अनुप कुमार, बेबी कुमारी, फ्रांसिस किस्कू, धर्मेद्र कुमार आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए आइएएस रवि आनंद ने कहा कि देवीपुर का अनुभव मेरे जीवन का महत्वपूर्ण क्षण रहा, जहां बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।

chat bot
आपका साथी