अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो में गोल्ड पर नजर

आगामी 22 से 25 दिसंबर तक कोलकाता में आयोजित होने वाली चौथे ओपन अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मधुपुर के 10 खिलाड़ी भाग लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 03:55 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 03:55 PM (IST)
अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो में गोल्ड पर नजर
अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो में गोल्ड पर नजर

मधुपुर : आगामी 22 से 25 दिसंबर तक कोलकाता में आयोजित होने वाली चौथे ओपन अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मधुपुर के 10 खिलाड़ी भाग लेंगे। मधुपुर स्टार ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ी अभी से ही कड़ी अभ्यास कर रहे हैं ताकि अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रौशन कर सकें। इसलिए बच्चे अभी से निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा जापान, इंडोनेशिया, कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल आदि देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में कुल एक हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। जिसमें भारत से लगभग 300 प्रतिभागी भाग लेंगे। देवघर जिला के मधुपुर स्टार ताइक्वांडो एकेडमी के 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें बालिका वर्ग में सोना कुमारी, अमृता कुमारी शर्मा, निशा कुमारी, राखी कुमारी, बालक वर्ग में कुणाल हांसदा, राहुल कोल, हर्ष कुमार, अमन शक्ति, कुतुबुद्दीन अंसारी व अविनाश कुमार शर्मा शामिल है। प्रतियोगिता की तैयारी करा रहे कोच मोहम्मद शोएब अंसारी, प्रिस कुमार, मनीष चौरसिया खिलाड़ियों को कड़ी अभ्यास करा रहे हैं। ताइक्वांडो एकेडमी के संयोजक मोहम्मद आजाद अंसारी ने बताया कि हमें पूरी उम्मीद है कि यहां से बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर पूरे देश का नाम रोशन करेंगे। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देवघर जिला में मधुपुर एकेडमी के कई खिलाड़ी कई प्रतियोगिताओं में अपने राज्य का नाम रौशन कर चुके हैं और करते आ रहे हैं। इनके चयन से शहर वासियों में हर्ष का माहौल।

chat bot
आपका साथी