विद्यालय नियमित नहीं तो कम हो शैक्षणिक शुल्क

जागरण संवाददाता देवघर झारखंड अभिभावक की संघ की ओर से वेबिनार का आयोजन गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:25 PM (IST)
विद्यालय नियमित नहीं तो कम हो शैक्षणिक शुल्क
विद्यालय नियमित नहीं तो कम हो शैक्षणिक शुल्क

जागरण संवाददाता, देवघर : झारखंड अभिभावक की संघ की ओर से वेबिनार का आयोजन गुरुवार को किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए शैक्षणिक शुल्क घटाने की मांग की गई। कहा गया कि जब विद्यालय नियमित कक्षा नहीं ले रहा है तो पूरा शैक्षणिक शुल्क वसूल करना अव्यवहारिक है। लॉकडाउन व कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। शिक्षण शुल्क के भुगतान में अभिभावकों को काफी मुश्किल हो रही है। कहा गया कि पश्चिम बंगाल में मासिक शुल्क में 25 प्रतिशत कटौती हो सकती है तो यहां यह क्यों नहीं लागू हो सकता है। मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मासिक शुल्क में 25 प्रतिशत की कटौती किए जाने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी