खंडेश्वरी मंदिर में दुर्गा पूजा में नहीं होगा बड़ा आयोजन

धनबाद जिले में दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों में जिस प्रकार भीड़ देखी जा रही है उस प्रकार रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित खंडेश्वरी मंदिर में भीड़ नहीं देखी जा रही है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मंदिर खोले गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:54 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:09 AM (IST)
खंडेश्वरी मंदिर में दुर्गा पूजा में नहीं होगा बड़ा आयोजन
खंडेश्वरी मंदिर में दुर्गा पूजा में नहीं होगा बड़ा आयोजन

धनबाद : जिले में दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों में जिस प्रकार भीड़ देखी जा रही है, उस प्रकार रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित खंडेश्वरी मंदिर में भीड़ नहीं देखी जा रही है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मंदिर खोले गए हैं। लेकिन कोरोना के कारण काफी कम लोग मंदिर में माता के दर्शन के लिए आ रहे हैं। खंडेश्वरी मंदिर के पुजारी राकेश पांडे ने बताया कि कोरोना के बाद से अधिकतर श्रद्धालु कोरोना संक्रमण के कारण पूजा अर्चना के लिए नहीं आ रहे हैं। इस वर्ष दुर्गा पूजा में अधिकतर लोग घर पर ही कलश स्थापित कर माता की आराधना कर रहे हैं। *मंदिर में बड़ा आयोजन को लेकर रोक:*

खंडेश्वरी मंदिर की स्थापना 1974 में की गई थी, तब से लेकर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है। लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस को लेकर सादगी के साथ पूजा की जा रही है। नवरात्र को लेकर मंदिर में कलश स्थापित किए गए हैं। दुर्गा पूजा में पिछले साल की तरह इस बार बड़ा आयोजन यहां नहीं किया जाएगा। प्रसाद वितरण पर भी रोक है। *पूजा को लेकर मंदिर के नियम:*

मंदिर समिति की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर सुबह 6:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुले रहेंगे। एक साथ मंदिर में 15-15 श्रद्धालु शारीरिक दूरी का पालन करते हुए करेंगे। मंदिर कमेटी में श्रद्धालुओं के बीच शारीरिक दूरी के लिए वॉलिटियर रहेंगे।

chat bot
आपका साथी