स्वास्थ्य जांच को 28 से स्पेशल स्क्रीनिग ड्राइव

फोटो018 संवाद सहयोगी मधुपुर(देवघर) अनुमंडल अस्पताल सभागार में प्रखंड के शहरी व ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:38 PM (IST)
स्वास्थ्य जांच को 28 से स्पेशल स्क्रीनिग ड्राइव
स्वास्थ्य जांच को 28 से स्पेशल स्क्रीनिग ड्राइव

फोटो018 संवाद सहयोगी, मधुपुर(देवघर): अनुमंडल अस्पताल सभागार में प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शून्य से 18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ स्क्रीनिग सर्वे के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हो गया।अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शून्य से 18 वर्ष के बच्चों का स्पेशल स्क्रीनिग ड्राइव कर 28 जुलाई से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। जिसमें बच्चों का वजन, लंबाई, दांत की जांच व अन्य प्रकार के किसी भी स्वास्थ्य समस्या का निदान चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। सर्वे में गंभीर रूप से बीमार बच्चों को अनुमंडल अस्पताल रेफर करने का निर्देश दिया गया। कहा कि इसकी सफलता को लेकर पूर्व में ही जिले में सभी आयुष चिकित्सक एवं बीटीटी को प्रशिक्षित किया जा चुका है। ताकि स्वास्थ्य परीक्षण में किसी भी प्रकार का समस्या न हो। कहा कि सर्वे के दौरान सहिया घर- घर जाकर किशोरियों से उनके आंतरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का भी निदान करेंगे।प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन में गड़िया, सिघो महुआडाबर,कुर्मीडीह, जमुनियाटार, जयंती ग्राम व मटियारा क्लस्टर के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। मौके पर डॉ. इकबाल खान, डॉ. संजीत कुमार ,डॉ. दिवाकांत पंकज, डॉ. गोपाल पंडित, बीटीटी निरंजन कुमार, लुखी मती चौड़े, डिपल कुमारी सहित सहिया व सहिया साथी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी