नल जल योजना से 21 पंचायत में लगेगी पानी टंकी

फोटो015 संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) प्रखंड सभागार में प्रधान कार्यकारी समिति अध्यक्ष बबीत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 07:34 PM (IST)
नल जल योजना से 21 पंचायत में लगेगी पानी टंकी
नल जल योजना से 21 पंचायत में लगेगी पानी टंकी

फोटो015 संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): प्रखंड सभागार में प्रधान कार्यकारी समिति अध्यक्ष बबीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। इस दौरान कई प्रस्ताव पारित हुए। जिसमें 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से विकास के कार्यों का चयन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान कार्यकारिणी समिति की बैठक में 15वें वित्त आयोग की राशि से सभी 21 पंचायतों में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कर घर -घर नल से जल आपूर्ति की जाएगी। साथ ही पंचायत समिति के माध्यम से पीसीसी सड़क निर्माण, नाला निर्माण, पेयजल कूप मरम्मती, शॉकफीट निर्माण कार्य किया जाएगा। प्रखंड के सभी 21 पंचायतों में पीसीसी पथ निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। प्रखंड परिसर में वाहन शेड का निर्माण होगा। मुख्य पथ से प्रखंड कार्यालय तक पीसीसी सड़क का निर्माण करने का प्रस्ताव 15वें वित्त आयोग की राशि से बैठक में लिया गया है। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, बाल विकास, विद्युत, कृषि, पशुपालन विभाग, अंचल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयनंदन तिवारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार झा, बीपीआरओ विनोद कुमार,मो. फरीदुद्दीन, इकरामूल हक, कादिर मियां, मुस्ताक शेख, सद्दाम खान, झून्नी देवी, जितनी देवी, सबीला बीवी, जुनैदा खातून, उर्मिला देवी, परवेज अंसारी, चंदलाल किस्कू, राजेश रजवार, विशाल शरण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी