शिक्षक निष्ठा से करें शिक्षण कार्य

जागरण संवाददाता देवघर शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ शिक्षण का कार्य करें तो निजी विद्यालय से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:53 PM (IST)
शिक्षक निष्ठा से करें शिक्षण कार्य
शिक्षक निष्ठा से करें शिक्षण कार्य

जागरण संवाददाता, देवघर : शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ शिक्षण का कार्य करें तो निजी विद्यालय से भी बेहतर हो सकते हैं सरकारी विद्यालय। यह बातें उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने चितोलोढि़या मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त हो रही प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी के विदाई कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कई ऐसे उदाहरण है, जहां के सरकारी विद्यालय बेहतर शिक्षण व्यवस्था आरंभ करते हुए निजी विद्यालय को पीछे छोड़ चुके हैं। अब उन विद्यालयों में निजी विद्यालय के विद्यार्थी नामांकन ले रहे हैं। जिले के पांच विद्यालयों का चयन करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया है। जिसमें निजी विद्यालयों जैसी सुविधाएं विकसित की जा सके। पूरी तरह से निजी विद्यालयों के साथ प्रतियोगिता कर सकें। इन विद्यालयों में बेहतर सुविधा एवं शैक्षणिक व्यवस्था बहाल की जाएगी। जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके।

उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू कराने एवं पुस्तकालय के बेहतर क्रियान्वयन में उनका अहम योगदान है। मौके पर उपायुक्त ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में कई महत्वपूर्ण पुस्तकें है। पुस्तकों की कुल संख्या 1282 है। इनमें बच्चों के लिए अनेकों उपयोगी पुस्तकों को रखा गया है। जिनका प्रयोग विद्यार्थी करते है। मौके पर उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में बच्चों के पेयजल की व्यवस्था एवं हैंड वॉश काउंटर की शुरुआत की। इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा पौधारोपण भी किया गया। उन्होंने विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ सुंदर एवं हरा-भरा बनाए रखने का निर्देश विद्यालय प्रबंधन को दिया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक बीणा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी