निगम क्षेत्र में फॉगिग के लिए कार्य योजना तैयार, सौंपी गई जिम्मेदारी

नगर प्रशासक ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक दिया निर्देश नालों की विशेष सफाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:10 PM (IST)
निगम क्षेत्र में फॉगिग के लिए कार्य योजना तैयार, सौंपी गई जिम्मेदारी
निगम क्षेत्र में फॉगिग के लिए कार्य योजना तैयार, सौंपी गई जिम्मेदारी

नगर प्रशासक ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिया निर्देश

नालों की विशेष सफाई के साथ निगम कराए फॉगिग जागरण संवाददाता, देवघर : निगम क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत सभी बड़े नालों की सफाई का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है। अब निगम सफाई के साथ-साथ फॉगिग भी कराएगी। इसको लेकर कार्य योजना बना ली गई है। हर दिन संबंधित वार्ड में दो घंटे फॉगिग की जाएगी। इसको लेकर संबंधित कर्मियों को वार्डवार दायित्व भी सौंप दिया गया है। सौंपे गए दायित्व को पूरी गंभीरता से पालन करने का निर्देश शनिवार को कार्यालय कक्ष में विशेष सफाई अभियान की समीक्षा के दौरान नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने दी। उन्हें शेष बचे नालों की सफाई का काम शुक्रवार तक पूरा करा लेने का निर्देश दिया। साथ ही नालों की सफाई के उपरांत ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा नगर प्रशासक ने एमएसडब्ल्यूएम के प्रतिनिधि को 16 मई को शमशान घाट में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। इससे पहले समीक्षा के दौरान उन्हें बताया गया कि विशेष सफाई अभियान के दौरान शहर के जमुनाजोर से हरिहर बाड़ी, छत्तीसी, लक्ष्मीपुर, हदहदिया पुल से डढ़वा नदी तक का बड़ा नाला की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। जबकि शहर के छोटे नाला की सफाई का काम 90 फीसद पूरा कर लिया गया है। शेष पांच फीसद का काम पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर सहायक अभियंता वैदेही शरण, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार व सतीश कुमार दास, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार, कर्मवीर वर्मा सहित कनीय अभियंता व अन्य कर्मी मौजूद थे।

-----------------------------------

प्रत्येक वार्ड में फॉगिग के लिए बनाई गई कार्य योजना चालक का नाम वार्ड संख्या तारीख सुनील शर्मा एक और दो 15 मई

बिटु राउत

--------------------------------------------

सुमन कुमार सिंह तीन और चार 16 मई

रवि रजक

प्रदीप

---------------------------------------------

सुनील शर्मा

बिटु राउत पांच व छह 17 मई

-------------------------------------------

सुमन कुमार सिंह सात व आठ 18 मई

रवि रजक

प्रदीप

----------------------------------------------

सुनील शर्मा नौ व 10 19 मई

बिटु राउत

----------------- ----------------------------

सुमन कुमार सिंह 11 व 12 20 मई

रवि रजक

प्रदीप

-----------------------------------------

सुनील शर्मा 13 व 14 21 मई

बिटु राउत

---------------------------------------

सुमन कुमार सिंह 15 व 16 22 मई

रवि रजक

प्रदीप

-------------------------------------------

सुनील शर्मा 17 व 18 23 मई

बिटु राउत

---------------------------------------------

सुमन कुमार सिंह 19 व 20 24 मई

रवि रजक

प्रदीप

-----------------------------------------------

सुनील शर्मा 21 व 22 25 मई

बिटु राउत

-------------------------------------------------

सुमन कुमार सिंह 23 व 24 26 मई

रवि रजक

प्रदीप

-----------------------------------------------------

सुनील शर्मा 25 व 26 27 मई

बिटु राउत

--------------------------------------------------------

सुमन कुमार सिंह 27 व 28 28 मई

रवि रजक

प्रदीप

--------------------------------------------------------

सुनील शर्मा 29 व 30 29 मई

बिटु राउत

----------------------------------------------------------

सुमन कुमार सिंह 31 व 32 30 मई

रवि रजक

प्रदीप

-------------------------------------------------------------

सुनील शर्मा 33 व 34 31 मई

बिटु राउत

---------------------------------------------------

सुमन कुमार सिंह 35 व 36 1 जून

रवि रजक

प्रदीप

------------------------------------------------------------

अमित सोनी

chat bot
आपका साथी