देवघर-सारठ मार्ग पर फिर टूटा डहुआ डायवर्सन

सारवां लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। देवघर-सारठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:04 PM (IST)
देवघर-सारठ मार्ग पर फिर टूटा डहुआ डायवर्सन
देवघर-सारठ मार्ग पर फिर टूटा डहुआ डायवर्सन

सारवां: लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर डायवर्सन टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है। एनएच 114 देवघर-सारठ मार्ग पर पुल निर्माण के लिए डहुआ के समीप बनाया गया डायवर्सन का अगला व पिछला हिस्सा बारिश के कारण बह गया है। जिस कारण मार्ग पर फिलहाल आवागमन पूर्ण तरीके से बंद है।

इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण शाहबाज हुसैन, इंदु मिर्धा, मंजुला चौधरी, निसार अहमद, मिस्टर आलम, शाहबाज हुसैन, राजेश यादव, बाबू रामदास सहित अन्य ने बताया कि लगातार हुई बारिश के कारण देर रात डहुआ पुल निर्माण के लिए बना डायवर्सन तीसरी बार टूटकर बह गया है। इसके पूर्व भी बारिश के कारण डायवर्सन दो बार टूट चुका है। टूटने के बाद मार्ग पर आवागमन बाधित है, इस कारण लोग अपने दैनिक कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। बताया कि इस डायवर्सन के टूटने के बाद प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय जाने के लिए दूसरे मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है। डहुआ, मनीगढ़ी,लखोरिया,बली डीह, चंदना, डकाय, अव्वल तेलियाडीह, दोयम तेलियाडीह सहित दर्जनों गांव के स्थानीय ग्रामीणों को दूसरे मार्गों से जाना पड़ रहा है। जिससे उनको परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक को इसके लिए डहुआ नदी में डायवर्सन निर्माण के लिए पूरे में ह्यूम पाइप बिछा दिया जाना चाहिए। ऐसा नहीं करने के कारण वह पानी का बहाव तेज होने के कारण डायवर्सन टूटता है और इसका खामियाजा आवागमन व स्थानीय ग्रामीणों को उठाना पड़ता है। सारठ की ओर से आने वाले ग्रामीण बारा तांड सोनारायथारी होते हुए देवघर दुमका मार्ग की ओर से देवघर आ रहे हैं वही देवघर की ओर से आने वाले चांडीडीह मार्ग होते हुए मधुपुर की ओर से सारठ पहुंच रहे हैं। स्थानीय दर्जनों गांव के लोगों को जियाखाड़ा दोंदिया होते हुए प्रखंड मुख्यालय जाना हो रहा है। इससे दस किलोमीटर अधिक का दूरी ग्रामीणों को तय करना पड़ रहा है। संवेदक प्रतिनिधि अशोक सिंह ने बताया कि उम्मीद से अधिक बारिश होने के कारण लगातार डायवर्सन टूट रहे हैं। फिलहाल बारिश व जल स्तर कम होने के बाद मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी