सफाईकर्मियों के बीच बांटा का सुरक्षा किट

नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के निर्देश पर प्लांट के यूनिट हेड विशाल भट्ट के हाथों लगभग 10 कर्मियों के बीच किट दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:03 PM (IST)
सफाईकर्मियों के बीच बांटा का सुरक्षा किट
सफाईकर्मियों के बीच बांटा का सुरक्षा किट

देवघर : पछियारी कोठिया स्थित ठोस अपशिष्ठ कचरा प्रबंधन की इकाई परिसर में सोमवार दोपहर सफाईकर्मियों के बीच पीपीई किट का वितरण किया गया। नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के निर्देश पर प्लांट के यूनिट हेड विशाल भट्ट के हाथों लगभग 10 कर्मियों के बीच किट दिया। इसके अलावा सैनिटाइजर भी दिया गया। यूनिट हेड ने बताया कि कोरोना काल में सफाईकर्मियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। प्लांट में कचरा से जैविक खाद बनाने का काम लगातार जारी है। ऐसे में यहां काम करने वाले कर्मियों भी सुरक्षित रहकर संक्रमण से बचते हुए अपने कामों को बेहतर तरीके से कर सके। इन कर्मियों द्वारा लगातार मेहनत की बदौलत यहां लगभग 80 टन जैविक खाद को तैयार कर लिया गया है। फिलहाल आसपास के किसानों के बीच फसलों में देने के लिए खाद का वितरण मुफ्त में किया जा रहा है। एमएसडब्ल्यूएम की ओर से भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी