जरूरत पर किया बहाल अब कर दिया बेगार

जागरण संवाददाता देवघर कोरोना संक्रमण काल के दूसरे दौर के दौरान सरकार को स्वास्थ्यक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:38 PM (IST)
जरूरत पर किया बहाल अब कर दिया बेगार
जरूरत पर किया बहाल अब कर दिया बेगार

जागरण संवाददाता, देवघर : कोरोना संक्रमण काल के दूसरे दौर के दौरान सरकार को स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा की जरूरत थी तो बहाल किया गया। काम खत्म होते ही अब 54 कर्मियों को काम से हटाने का फरमान जारी कर दिया गया है। ऐसे में अब वे कहां जाएंगे। सरकार सेवा अवधि को विस्तार देकर दोबारा काम पर रखे। इन्हीं मांगों को लेकर अस्थायी कर्मियों ने सीएस कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना दिया। कहा कि जबतक सीएस कोई ठोस पहल नहीं करते तबतक प्रदर्शन करते रहेंगे। हालांकि सीएस के कार्यालय में नहीं होने से इनलोगों की मुलाकात नहीं हो सकी। वहीं इन अस्थायी कर्मियों का कहना है कि सरकार ने संक्रमण काल के दौरान छह माह के लिए एएनएम, जीएनएम, वार्ड बाय सहित अन्य कर्मी को बहाल किया था। अवधि पूरा होने के बाद सबको काम से हटा दिया। संक्रमण काल के दौरान जब कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलना चाहता था, उस दौरान उनलोगों ने पूरे सेवा भाव से संक्रमित मरीजों की सेवा की। यहां तक छोटे-छोटे बच्चों व स्वजनों को छोड़कर काम पर जुटे रहते थे। हर समय संक्रमित होने का खतरा भी बना रहता था लेकिन अच्छे भविष्य की सोच लेकर सेवा करते रहे। उस दौर में किए काम के बदले में तीन माह का भुगतान भी नहीं किया गया है। सरकार व स्वास्थ्य महकमा तय करे कि ऐसी परिस्थिति में अब वे लोग कहां जाएंगे।

chat bot
आपका साथी