सड़क हादसों में युवक की मौत, सात घायल

फोटो अलग-अलग स्थान पर सड़क हादसे में घायलों में दो श्रद्धालु भी शामिल जागरण टीम देवघर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:26 PM (IST)
सड़क हादसों में युवक की मौत, सात घायल
सड़क हादसों में युवक की मौत, सात घायल

फोटो

अलग-अलग स्थान पर सड़क हादसे में घायलों में दो श्रद्धालु भी शामिल

जागरण टीम, देवघर मोहनपुर : अलग-अलग सड़क हादसों में सोमवार को एक युवक की मौत हो गई वहीं सात अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो श्रद्धालु भी शामिल हैं। देवघर-रिखिया मुख्य मार्ग पर हरलाजोरी मंदिर के पास सोमवार की शाम बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक 40 वर्षीय नंदकिशोर दास रिखिया थाना क्षेत्र के देवीचक निवासी था। बताया जाता है कि वह बाइक से अपने साथ दिलीप दास के साथ गांव की ओर जा रहा था। हरलाजोरी मंदिर के पास सामने से आ रही एक बोलेरो को देखकर उसका बाइक पर से संतुलन बिगड़ गया। बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकरायी और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एसआइ शुभम कुमार गोप, मुखिया अनिल कुमार साह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा। यहां पहुंचने पर डाक्टर ने नंदकिशोर दास को मृत घोषित कर दिया। वहीं दिलीप को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। एक अन्य बाइक दुर्घटना में बिहार के समस्तीपुर जिला के भोजपुर गांव निवासी श्रद्धालु किशन राम व संतोष चौरसिया घायल हो गए हैं। वहीं सारठ थाना क्षेत्र निवासी प्रगति देवी स्कूटी से गिरकर घायल हो गई। वहीं कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव के पास बाइक से गिरकर कुकहराजोरी गांव निवासी रौशन यादव घायल हो गया। एक अन्य बाइक दुर्घटना में मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी दयानंद कुमार घायल हो गया है। जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी