सड़क पर पेड़ की कटी डाल गिरने से टकराए दो वाहन, एक की मौत तीन घायल

संवाद सूत्र सारवां देवघर-सारठ रोड पर सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल के पास रविव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:50 PM (IST)
सड़क पर पेड़ की कटी डाल गिरने से टकराए दो वाहन, एक की मौत तीन घायल
सड़क पर पेड़ की कटी डाल गिरने से टकराए दो वाहन, एक की मौत तीन घायल

संवाद सूत्र, सारवां : देवघर-सारठ रोड पर सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल के पास रविवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक महिला सहित तीन अन्य घायल हो गए। मृतक 40 वर्षीय व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। बताया गया कि कार देवघर से सारठ की ओर जा रही थी। वहीं विपरित दिशा से सवारी लेकर ऑटो देवघर की ओर जा रही थी। इस दौरान ग्रामीण सड़क किनारे महुआ का पेड़ काट रहे थे। पेड़ की डाल का बड़ा हिस्सा टूटकर बीच सड़क पर गिर गया। इस दौरान बारिश भी हो रही थी। अचानक सड़क पर पेड़ की डाल गिरने से दो गाड़ी के चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार व ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में जहां अज्ञात युवक की मौत हो गई वहीं ऑटो सवार देवघर के कोरियासा मोहल्ला निवासी विकास दास, मेनका देवी व देवीुपर थाना क्षेत्र के रामरायडीह गांव निवासी दीपक सिंह घायल हो गए। घायलों को देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों की लगी भीड़, थोड़ी देर के लिए हुआ सड़क जाम घटना के बाद ग्रामीणों के जमा होने जाने के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया। ग्रामीणों ने ये पता लगाने की मांग की है कि पेड़ कौन काट रहा था जिसके कारण ये हादसा हुआ। जानकारी मिलने पर सारवां व कुंडा थाना के पुलिस पदाधिकारी एसआइ गुरुदयाल बहल, शशि कुमार, एएसआइ सिकंदर प्रसाद सिंह, रंजीत प्रसाद पहुंचे और जांच की। पुलिस ने सड़क पर से जाम हटाया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है। कार में जहां देवघर का नंबर है वहीं ऑटो में जामताड़ा का नंबर दर्ज है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। हादसे में दोनों ही गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी