युवक का शव मिलने से सनसनी

संवाद सहयोगी करौं थाना क्षेत्र के धनतरिया गांव स्थित काली मंदिर के पास मंगलवार को एक युवक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:20 PM (IST)
युवक का शव मिलने से सनसनी
युवक का शव मिलने से सनसनी

संवाद सहयोगी, करौं : थाना क्षेत्र के धनतरिया गांव स्थित काली मंदिर के पास मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक 21 वर्षीय कंचन यादव इसी गांव का रहने वाला था। उसका शव मंदिर के पास खुले स्थान से बरामद किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने आशंका जताई है वज्रपात की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक देर शाम को घर से निकला था। उसके बाद लौटकर नहीं आया। बताया जाता है कि उसने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। मौके पर से पुलिस ने मुर्गा, पत्तल, ग्लास, देसी शराब की बोतल आदि बरामद की हैं। बताया जाता है कि मृतक देर रात को अक्सर घर लौटता था। लेकिन वह पूरी रात घर नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उसका शव बरामद किया गया। ग्रामीणों को आशंका है कि पार्टी करने के दौरान ही वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उसके साथ मौके पर मौजूद दोस्त डर से वहां से भाग गए और किसी को कुछ नहीं बताया। हालांकि स्वजनों ने आशंका जतायी है कि उसकी हत्या कर दी गई है। हालांकि उसकी हत्या क्यों हुई या किसने की इस बारे में वे कुछ नहीं बोल रहे हैं। मृतक के भाई सुधीर यादव का कहना है कि उसका भाई नशा नहीं करता था। वह इस तरह पार्टी में भी शामिल नहीं होता था। उसके पास दो मोबाइल थे। एक ठीकठाक हालत में मिला है तो दूसरा क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में उन्हें आशंका है कि उसकी हत्या कर दी गई है। वहीं पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो पाए। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक के साथ रात को कौन लोग मौके पर मौजूद थे। पुलिस मामले से जुड़े हर बिदू की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी