खतरा टला नहीं, संक्रमण बढ़ा सकती है भीड़

संवाद सहयोगी मधुपुर(देवघर) तीसरे चरण का साप्ताहिक 38 घंटे के लाकडाउन के बाद सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 06:22 PM (IST)
खतरा टला नहीं, संक्रमण बढ़ा सकती है भीड़
खतरा टला नहीं, संक्रमण बढ़ा सकती है भीड़

संवाद सहयोगी, मधुपुर(देवघर): तीसरे चरण का साप्ताहिक 38 घंटे के लाकडाउन के बाद सोमवार को बाजार में सुबह से ही अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। बाजार में कुछ मिनटों के अंतराल के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक भगत सिंह चौक, हटिया रोड, गांधी चौक, रेलवे भूतल पुल, डालमिया कूप, रामचंद्र बाजार, पंचमंदिर रोड, एससी मुखर्जी रोड में रूक रूक कर जाम लगता रहा। जाम को हटाने के लिए अधिकांश जगहों पर पुलिस तैनात नहीं थी। जिस कारण लोग परेशान रहे। बावजूद इसके सड़क पर लोगों की आवाजाही और वाहनों का आवागमन तेजी से होता रहा। बता दें कि शनिवार देर शाम आठ बजे के बाद अनुमंडल मुख्यालय में संपूर्ण योगदान लागू कर दिया गया था। जिस वजह से रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहा। वहीं सोमवार सुबह छह बजे के बाद स्थिति समान होने लगी और रोजमर्रा का कार्य प्रारंभ हुआ।आठ बजे के बाद से खरीदारी के लिए लोग बाजार में आना शुरू कर दिए।

chat bot
आपका साथी