खाता में कमीशन भेजने का झांसा दे शिकार बना रहे साइबर क्रिमिनल

संवाद सहयोगी सारठ साइबर अपराधी द्वारा ठगी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:38 PM (IST)
खाता में कमीशन भेजने का झांसा दे शिकार बना रहे साइबर क्रिमिनल
खाता में कमीशन भेजने का झांसा दे शिकार बना रहे साइबर क्रिमिनल

संवाद सहयोगी, सारठ : साइबर अपराधी द्वारा ठगी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। डिडाकोली पंचायत के मुखिया के पति संजय मंडल के मोबाइल नंबर पर साइबर अपराधी ने फोन कर एसबीआइ लाइफ का कमीशन सीधे खाते में भेजने के नाम पर ठगी करने का प्रयास किया। पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि एक अनजान मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करनेवाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनका एसबीआइ लाइफ का कमीशन सीधे उनके खाते में भेज दिया जाएगा। इसके लिए फोन करनेवाले व्यक्ति ने उससे अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड व एक फोटो वाट्सएप पर भेजने को कहा। लगातार कई बार फोन किया गया। इसके बाद संजय मंडल ने आधार कार्ड, पेन कार्ड व फोटो भेज दिया। इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर भेजकर उससे बताने को कहा। बाद में उसने बैंक खाता नंबर व एटीएम भी भेजने को कहा। तब उन्हें साइबर गिरोह की चाल समझ में आई। तब उन्होंने इस बात की जानकारी साइबर डीएसपी व बैंक को दी। हालांकि कुछ देर बाद फिर से फोन आया। फोन आइसीआइसीआइ बैंक के हेल्पलाइन सर्विस से किया गया था। बताया कि उनका खाता आइसीआइसीआइ बैंक में खोल दिया गया है। अकाउंट बंद कराने के लिए उनसे ओटीपी की मांग की गई। इसी दौरान मेल पर केनरा बैंक, रत्नाकर बैंक, इंडियन बैंक व इंडसलेंड बैंक से आधार को लिक कर दिए जाने से संबंधित मैसेज मिला।

chat bot
आपका साथी