खतरा अभी टला नहीं, सजग रहने की जरूरत

जागरण संवाददाता देवघर कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है रफ्तार थोड़ी कम जरूर हु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:50 PM (IST)
खतरा अभी टला नहीं, 
सजग रहने की जरूरत
खतरा अभी टला नहीं, सजग रहने की जरूरत

जागरण संवाददाता, देवघर : कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है। लेकिन सावधानी अब भी आवश्यक है। लापरवाही भारी पड़ सकती है। यह बातें शनिवार को व‌र्ल्ड विजन संस्थान से संक्रमण बचाव सामग्री प्राप्त करने के दौरान सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने कही।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी लोगों के साथ-साथ चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। संस्थान की ओर से उपलब्ध कराया गया सामग्री का सार्थक उपयोग किया जाएगा। संस्था की ओर से 180 पीस पीपीई किट, 450 पीस एन-95 मास्क, 450 पीस सैनिटाइजर (एक सौ एमएल), 20 पीस फ्लोर क्लीनर, 10 पीस प्लस ऑक्सीमीटर, पांच पीस इनफ्ररेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया गया है।

संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि इस किट को उपलब्ध कराने का उद्देश्य संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करना है ताकि वे और बेहतर तरीके से मरीजों को अपनी स्वास्थ्य सेवा दें सके।

मौके पर मलेरिया रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शेखर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत, डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर मुकेश कुमार, डिस्ट्रक्टि कोल्ड चेन हेंडलर संजीत दुबे सहित संस्था के रुबेन सोरेन, इलियास टुडू सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी