एम्स में इलाज कराने को उमड़ी मरीजों की भीड़

संवाद सूत्र देवीपुर (देवघर) एम्स ओपीडी में सोमवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की लंबी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:23 PM (IST)
एम्स में इलाज कराने को उमड़ी मरीजों की भीड़
एम्स में इलाज कराने को उमड़ी मरीजों की भीड़

संवाद सूत्र, देवीपुर (देवघर): एम्स ओपीडी में सोमवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की लंबी कतार सुबह से ही लग गई। एम्स का मुख्य गेट को सुबह पांच बजे खोला गया। सभी मरीज और साथ आए स्त्री-पुरुष कूपन लेने के लिए अलग-अलग कतारबद्ध हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एएसआइ सामंता सुरक्षा गार्ड को खासी मशक्कत करनी पड़ी। कूपन कक्ष खुलने के बाद पांच-पांच महिलाएं और पुरुषों को बारी-बारी से कूपन लेने की इजाजत दी गई। आधार दिखाकर और कोविड जांच प्रक्रिया के बाद कूपन के साथ रजिस्ट्रेशन फार्म दिया गया। अंदर जाने के बाद मरीजों को संबंधित विभाग के डाक्टरों के पास भेजा गया। वहां डाक्टर ने क्रमवार जांच और इलाज की। जांच कांउटर पर निर्धारित दर पर राशि जमा लेकर जांच की गई। यहां भी पंजीकरण किया गया। सोमवार को जेनरल मेडीसीन में डा. मंजू के सरकार, जेनरल सर्जरी में डा. एसआर पात्रा, डा. एन रंजन, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सरोज के त्रिपाठी, हड्डी रोग विभाग में डा. मनीष राज, मनोरोग विभाग में डा. भीएल नरसिंहा, स्त्री एवं प्रसुति रोग विभाग में डा. प्रियंका राय, नेत्ररोग विभाग में डा. रश्मि कुमारी, चर्मरोग विभाग में डा. विनीता निवेदिता राउत, नाक-कान गला रोग विभाग में डा. एस एंग्रल, सांस रोग विभाग में डा. अर्चना मल्लिक, दंत रोग विभाग में डा. गौरव व डा. ऋचा ने मरीजों का इलाज किया।

chat bot
आपका साथी