निर्दोष युवक को पीटने पर एएसआइ का तबादला

संवाद सूत्रपालोजोरी ठेंगाडीह गांव के रहनेवाले मनोज टुडू ने पालोजोरी थाना के एसआइ सुबोध प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:04 PM (IST)
निर्दोष युवक को पीटने पर एएसआइ का तबादला
निर्दोष युवक को पीटने पर एएसआइ का तबादला

संवाद सूत्र,पालोजोरी: ठेंगाडीह गांव के रहनेवाले मनोज टुडू ने पालोजोरी थाना के एसआइ सुबोध प्रमाणिक पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत विधायक रणधीर सिंह से की है। मनोज टुडू व उनकी पत्नी ने बताया कि उनकी भाभी ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत की थी। उसके बाद उन्हें थाना बुलवाकर बिना छानबीन के पिटाई कर दी गई। उन्हें गंभीर चोट आई है। विधायक रणधीर सिंह ने देवघर एसपी को मामले से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने एसआइ सुबोध प्रामाणिक का तबादला देवघर साइबर थाना कर दिया है। एसआइ सुबोध प्रामाणिक ने कहा कि ठेंगाडीह निवासी नीलमणि सोरेन ने आवेदन दिया था कि उसका पति कश्मीर में काम करता है। घर में उसके देवर मनोज टुडू व गोतनी अक्सर झगड़ा करते हैं। मंगलवार को भाभी व देवर में झगड़ा हुआ था। महिला नीलमणि सोरेन थाना में अपने देवर मनोज व गोतनी के खिलाफ आवेदन दिया। इसी पर मनोज को फोन कर पालोजोरी थाना बुलाया गया। थाना पहुंचने पर उससे पूछताछ की गई। भाभी नीलमणि सोरेन व देवर मनोज टुडू में सुलह भी हो गई। इसके बाद नीलमणि ने आवेदन वापस ले लिया। बताया कि मनोज को चोट आपस में झगड़ने के कारण लगा है।

chat bot
आपका साथी