जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ लोगों का फूटा आक्रोश

जागरण संवाददाता देवघर जनवितरण प्रणाली दुकानदार की कार्यशैली को लेकर कार्डधारियों म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:03 PM (IST)
जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ लोगों का फूटा आक्रोश
जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ लोगों का फूटा आक्रोश

जागरण संवाददाता, देवघर : जनवितरण प्रणाली दुकानदार की कार्यशैली को लेकर कार्डधारियों में रोष व्याप्त है। इसको लेकर गुरुवार को पूर्व जोनल चैयरमेन रवि राउत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्डधारी महिलाएं विरोध व्यक्त करने उपायुक्त कार्यालय पहुंची। कार्डधारियों की मुलाकात उपायुक्त से नहीं हो गई।

कार्डधारियों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ एक सौ अधिक कार्डधारियों का हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत उपायुक्त कार्यालय में दर्ज कराया। वार्ड नंबर-9 की हिरना मोहल्ला निवासी महिला कार्डधारियों का कहना है कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार बिचौलिया के द्वारा दुकान चला रहा है। जब राशन लेने बीपीएस कार्डधारी दुकान पहुंचती है तो उक्त बिचौलिया द्वारा महिलाओं के साथ गाली गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। इतना ही नहीं, बिचौलिया मनमाने तरीके से अनाज देता है। विरोध करने पर उसका कहना है कि वह अधिकारियों को कमीशन देता है, इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। बिचौलिया का मन कुछ कदर बढ़ा हुआ है कि लिक फेल होने का बहना बनाकर कार्डधारी से उनका अंगुठा का निशान ले लेता है और हर माह राशन चढ़ा देता है। राशन की भी कटौती कर ली जाती है। विरोध करने पर मारपीट करने पर भी उतारू हो जाता है। रवि राउत ने सभी कार्डधारियों को जनवितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया। उपायुक्त के पास शिकायत करने पहुंचने वालों में मो. उलाउद्दीन, अंजली देवी, नसरीन खातून, छवि बीबी सहित बड़ी संख्या में कार्डधारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी