एस पी ने पकड़े बालू से लदे तीन ट्रैक्टर, किया नगर पुलिस के हवाले

संवाद सूत्र देवघर सादे लिबास में सुबह की सैर करने निकले एसपी को नहीं पहचाना ट्रैक्टर च

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:01 PM (IST)
एस पी ने पकड़े बालू से लदे तीन ट्रैक्टर, किया नगर पुलिस के हवाले
एस पी ने पकड़े बालू से लदे तीन ट्रैक्टर, किया नगर पुलिस के हवाले

संवाद सूत्र, देवघर : सादे लिबास में सुबह की सैर करने निकले एसपी को नहीं पहचाना ट्रैक्टर चालक को महंगा पड़ा। जब एसपी के निर्देश पर नगर पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त थाना ले आई। बताया जाता है कि एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा गुरुवार सुबह सैर पर निकले थे। इसी दौरान सत्संग की ओर से बालू लोड तीन ट्रैक्टर उधर से गुजर रहा था। एसपी ने हाथ देकर चालक को गाड़ी रोकने को कहा। चालक ने गाड़ी रोकी तो एसपी ने अवैध तरीके से बालू उठाव के संबंध में पूछे जाने पर चालक ने बताया कि थाना को कमीशन देकर बालू का उठाव करते है तो डरना कैसा। उस वक्त तक चालक एसपी को नहीं पहचान पाया था। क्योंकि एसपी सादे लिवास में थे। एसपी ने तुरंत संबंधित थाना को जब्त करने का निर्देश दिया। हालांकि इस संबंध में ना तो एसपी और ना ही कोई अधिकारी कुछ भी बोलना चाह रहे है। बता दें कि हाल ही में एसपी ने मॉर्निग वॉक के दौरान पीसीआर में प्रतिनियुक्त एक एएसआइ रैंक के अधिकारी को भी बिना नेम प्लेट के पाए जाने पर जमकर फटकार लगाई थी। एसपी की ओर से इस तरह की कार्रवाई को लेकर विभाग के साथ-साथ अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी