पुलिस जवान के घर से दस लाख रुपये से अधिक का जेवरात चोरी

जागरण संवाददाता देवघर देवघर में चोरों इस कदर बेखौफ हो गए है कि घटना को अंजाम देन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:17 PM (IST)
पुलिस जवान के घर से दस लाख रुपये से अधिक का जेवरात चोरी
पुलिस जवान के घर से दस लाख रुपये से अधिक का जेवरात चोरी

जागरण संवाददाता, देवघर : देवघर में चोरों इस कदर बेखौफ हो गए है कि घटना को अंजाम देने के लिए पुलिस वालों तक को नहीं छोड़ रहे है। कुछ ऐसी घटना थाना क्षेत्र के बेलाबागान कालीबाड़ी निवासी व रांची जिला बल में पदस्थापित झारखंड पुलिस के जवान अरुण कुमार भगत के घर से 10. 34 लाख रुपये की कीमत का जेवरातों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना मंगलवार देर रात की है। जवान घर पर नहीं था। मामले को लेकर नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई है। पीड़ित जवान का कहना है कि बुधवार को सुबह छह बजे उनकी पत्नी रूपा कुमारी की नींद खुली तो घर के पीछे वाले कमरे का वेंटीलेटर और खिड़की का ग्रिल भी टूटा हुआ देखा। अनहोनी की आशंका होने पर कमरे की तलाशी शुरू की। कमरे में रखा गोदरेज का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखा सोना-चांदी का जेवरात गायब थे। पत्नी ने घटना की सूचना फोन द्वारा उन्हें दी। जवान का कहना है कि चोरों ने उनके घर से गोदरेज में रखा दो पीस सोने की चेन (15 भर), एक मंगलसूत्र, सोने का कंगन (2.5 भर), सात सोने की अंगुठी, सोने का हार (13 भर), चांदी की पायल (30 भर), सोने की नथिया, सोने का टीका, सोने का झुमका, 12 पीस चांदी की बिछिया, 40 भर चांदी, दो पीस सोना का नाक वाला जेवर के अलावा पर्स में रखा एटीएम, आधार कार्ड व पेन कार्ड की चोरी कर ली गई है। चोरी गए सामान की कीमत दस लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। नगर थाना पुलिस दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी