पहले पहचान बढ़ाई फिर लगा दिया दो लाख 20 हजार रुपये का चूना

संवाद सूत्र सारवां सारवां प्रखंड के बीचगढ़ा गांव निवासी से दिलीप प्रसाद राउत ने गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:30 PM (IST)
पहले पहचान बढ़ाई फिर लगा दिया दो लाख 20 हजार रुपये का चूना
पहले पहचान बढ़ाई फिर लगा दिया दो लाख 20 हजार रुपये का चूना

संवाद सूत्र, सारवां : सारवां प्रखंड के बीचगढ़ा गांव निवासी से दिलीप प्रसाद राउत ने गुरुवार को दो लाख 20 हजार रुपये ठगी किए जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

दिलीप के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व एक मोटरसाइकिल सवार ने आकर पहले जान-पहचान बढ़ाई और भरोसे में लेकर दो लाख 20 हजार रुपये का चूना लगाकर चंपत हो गया। दिलीप के मुताबिक वह बैजनाथपुर बिशनपुर में छड़-सीमेंट की दुकान चलाता है। एक सप्ताह पूर्व से अंजान व्यक्ति प्रतिदिन में आकर बैठता था तथा मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करता था। धीरे-धीरे परिचय बढ़ाकर उसने भरोसे को जीत लिया। दिलीप ने बताया कि 11 अगस्त को वे अपने खाते से डेढ़ लाख रुपये की निकासी की थी। 12 अगस्त को उसमें और राशि मिला कर दो लाख 20 हजार रुपये दुकान के गल्ले में रखा था। इसी दौरान दिन के 11 बजे वह अंजान व्यक्ति एक और वृद्ध के साथ दुकान पर पहुंचता है। फिर दोनों बैठकर वहां ठंडा पीते हैं। दिलीप ने कहा कि इसी दौरान सिर्फ दो मिनट के लिए वह अपने घर के अंदर गया और जब वापस लौटा तो देखा कि दोनों गल्ले में रखी राशि को लेकर चंपत हो चुके हैं। दिलीप ने दर्ज प्राथमिकी में जो मोबाइल नंबर दिया है वह सारठ के किसी व्यक्ति का है।

chat bot
आपका साथी