कोविड केयर सेटर जाने से संक्रमित ने किया इनकार

पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की देर रात दो कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद एंबुलेंस उसे लाने गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:14 AM (IST)
कोविड केयर सेटर जाने से संक्रमित ने किया इनकार
कोविड केयर सेटर जाने से संक्रमित ने किया इनकार

संवाद सूत्र, पालोजोरी : पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की देर रात दो कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। मंगलवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालोजोरी प्रभारी डॉ.निवेदिता कुमारी के आदेश पर स्वास्थ्य टीम एम्बुलेंस के साथ खागा थाना क्षेत्र के महतोडीह गांव पहुंची। एम्बुलेंस को देख संक्रमित के परिजनों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया और संक्रमितों को इलाज के लिए पालोजोरी कोविड केयर सेंटर नहीं भेजा। इस पर स्वास्थ्य टीम पालोजोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वापस लौट आई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निवेदिता कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम महतोडीह से वापस लौट आई है। संक्रमित के परिजनों ने संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर आने नहीं दिया। कल बीडीओ, थाना व मुखिया को इस मामले में लिखा जाएगा। मटियार पंचायत में स्वास्थ्य टीम ने 38 लोगों का स्वाब सैंपल संग्रह किया है। जांच टीम में रोहित कुमार, अजय यादव, पवन सिन्हा, मुन्ना यादव सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी