लूसी हत्याकांड में 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

जागरण संवाददाता देवघर स्थानीय सत्संग नगर स्थित संत मेरी हाइ स्कूल के सामने एक कमरे में ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:40 PM (IST)
लूसी हत्याकांड में 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
लूसी हत्याकांड में 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

जागरण संवाददाता, देवघर : स्थानीय सत्संग नगर स्थित संत मेरी हाइ स्कूल के सामने एक कमरे में पिछले 3 जून को लूसी देवी की हत्या मामले में अब तक पुलिस का हाथ खाली है। पुलिस ने इसके पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। आसपास के लोगों से पूछताछ की है। मृतका के स्वजनों व मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है। लेकिन अब तक मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि लूसी की गला रेतकर हत्या की गई। उसके सिर पर किसी ठोस व बिना धार वाले सामान से प्रहार किया गया। उसके सिर पर गहरा चोट का निशान है। वहीं पेट में खून जमा मिला तो छाती पर भी चोट का निशान है। रिपोर्ट से लगता है कि लूसी को किसी भारी सामान से मारकर उसे पहले बेहोश कर दिया गया। उसके बाद उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। यहीं कारण है कि गला रेते जाने के बाद भी किसी ने उसकी चीख नहीं सुनी थी। जानकारी हो कि घटना की सुबह हर दिन की तरह लूसी सुबह करीब पांच बजे टहलने के लिए निकली थी। लेकिन काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटी तो स्वजनों व आसपास के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। दोपहर बाद उसका शव एक टूटे ही मकान के कमरे के अंदर बरामद किया गया। कमरे में खून की धार बही हुई थी। वहीं उसके शव के पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। घटना के सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लूसी की हत्या सुबह 5:30 से छह बजे के बीच की गई है। हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी हत्या क्यों की गई। पुलिस हत्यारों की तलाश करने के साथ ही हत्या के कारण का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। ये घटना नगर थाना पुलिस के लिए अब तक चुनौती बनी हुई है। पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गहन जांच कर रही है। ---------------------- कंचन सौरभ मिश्रा

chat bot
आपका साथी