दो लूटकांड में शामिल आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

संवाद सूत्र मधुपुर सारठ व करौं थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष हुए लूट कांड की दो घटनाओं क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:15 PM (IST)
दो लूटकांड में शामिल आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
दो लूटकांड में शामिल आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, मधुपुर : सारठ व करौं थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष हुए लूट कांड की दो घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट में प्रयोग किया गया बाइक, लूटा गया मोबाइल, चाकू आदि बरामद किया गया है। इस बारे में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले वर्ष आठ अगस्त को सारठ थाना क्षेत्र के सरपत्ता गांव के पास एक कारोबारी आनंद पोद्दार के पास से बदमाशों ने 2.93 लाख व मोबाइल लूट लिया था। आनंद ट्रांसपोर्ट का काम करता था और वह तकादा का पैसा लेकर घर लौट रहा था इस दौरान अपराधियों ने उसका पीछा कर नकदी लूट लिया था। घटना को लेकर सारठ थाने में पीड़ित के बयान पर लूट का एक मामला दर्ज किया गया था। इस सिलसिले में पुलिस ने छानबीन के दौरान सारठ थाना क्षेत्र के लकराखोंदा गांव निवासी गुलाम अंसारी, सरीफ अंसारी, बेंगा उर्फ सफाकत अंसारी, मोबिन अंसारी, गुड्डू उर्फ इरसाद अंसारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुलाम अंसारी के पास से लूट में प्रयोग किया गया बाइक, बेंगा के पास से लूट में प्रयोग किया गया चाकू, सरीफ के पास से लूट में प्रयोग किया गया बाइक व लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इन लोगों ने बताया कि उन्होंने 2.60 लाख रुपया लूटा था। लूटा गए पैसा को पांच लोगों ने बराकर करके 52-52 हजार आपस में बांट लिया था। वहीं करौं थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष 14 अगस्त को पेट्रोल पंप में हुए 95 हजार के लूट कांड के सिलसिले में सारठ थाना क्षेत्र के अलखचुआं गांव निवासी मुलतान अंसारी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि इस मामले में दो अन्य आरोपित फारुख अंसारी व सहाबुद्दीन अंसारी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं घटना के बाद से मुलतान लगातार फरार चल रहा था। मोबाइल ने खोल दिया सारा राज सारठ थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड कांड का राज मोबाइल ने खोल दिया। बताया जाता है कि मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के एक युवक को पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ पिछले दिनों पकड़ा था। उसने बताया कि ये मोबाइल उसने गिरफ्तार किए गए सरीफ अंसारी व गुलाम अंसारी के पास से छह हजार में खरीदा था। सरीफ का उस युवक के गांव में ससुराल है। इसके तहत वह उसके संपर्क में आया। उसने उसे गुलाम से मिलाया और फिर उसने मोबाइल खोला। उस मोबाइल का लॉक नहीं खुल रहा था। इन लोगों ने एक दुकान में मोबाइल का लॉक खुलवाया। उसके बाद पुलिस को इसकी भनक लगी। मोबाइल के साथ युवक को पकड़ने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस ने लूटकांड का खुलासा कर लिया। -------------------------- कंचन सौरभ मिश्रा

chat bot
आपका साथी