लूटकांड में शामिल गिरोह का खुलासा

संवाद सहयोगी मधुपुर जिले के सारठ व मधुपुर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में पिछले आठ से 16 मई क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:12 PM (IST)
लूटकांड में शामिल गिरोह का खुलासा
लूटकांड में शामिल गिरोह का खुलासा

संवाद सहयोगी, मधुपुर : जिले के सारठ व मधुपुर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में पिछले आठ से 16 मई के बीच हुए चार लूट कांड में शामिल गिरोह का पता चल गया है। इस बारे में एसपी अश्विनी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इन चारों घटनाओं को एक ही गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है। इसमें आठ अपराधी शामिल हैं। सभी आठ अपराधियों का पता चल गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इनके पास से पुलिस ने अब तक दो बाइक बरामद किया है। जानकारी हो कि एक बाइक सोमवार को हुई घटना के घटनास्थल के पास से बरामद किया गया। ये अपाचे बाइक देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के एक युवक की थी। इस आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो एक और हीरो ग्लैमर बाइक मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बोगइया गांव से बरामद किया गया। इस गिरोह में शामिल सदस्यों बोगइया गांव निवासी अमित यादव, सुमन यादव, कुंडा थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव निवासी बिटटू यादव, इसी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी छोटू यादव, बाराडीह गांव निवासी हरीश यादव, जामताड़ा जिले के करमाटांड थाना क्षेत्र निवासी मुस्तकीन अंसारी, शमशेर अंसारी, चितरा थाना क्षेत्र निवासी फिरोज अंसारी शमिल हैं। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके लिए देवघर, सारठ व मधुपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन किया गया है। उम्मीद है कि ये सभी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। वहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसमें एक युवक मधुपुर थाना क्षेत्र के मचुआटांड, एक बोगइया व अन्य कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मचुआटांड के जिस युवक से पूछताछ कर रही है वह चाय बेचने का काम करता है। इन सभी से सघन पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि इस गिरोह का सरगना अमित यादव है। छापेमारी टीम में देवघर डीएसपी मंगल सिंह जामूदा, सारठ एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह, मधुपुर एसडीपीओ विनोद रवानी, सर्किल इंस्पेक्टर रामदयाल मुंडा, मधुपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार मल्लिक, नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, कुंडा थाना प्रभारी अजय सिंह, करौं थाना प्रभारी साहवीर उरांव, मारगोमुंडा थाना प्रभारी खदी कुजुर आदि शामिल हैं। पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज सोमवार को कपड़ा कारोबारी से 4.64 लाख के लूट के सिलसिले में मारगोमुंडा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला कपड़ा कारोबारी मधुपुर थाना क्षेत्र के पत्थरचपटी मोहल्ला निवासी मो. शहाबुद्दीन अंसारी के बयान पर दर्ज किया गया है। उसका कहना है कि वह तकादा कर जामताड़ा जिले के चैनपुर से लौट रहा था। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसका पीछा किया और उसके पास से पिस्तौल के नोंक पर रुपया लूट लिया। पैसा लेकर हारनेट बाइक पर सवार दो बदमाश मधुपुर की ओर भागे। वहीं अपाचे बाइक खराब हो जाने के कारण अपराधी गाड़ी लेकर नहीं भाग सके। इस बाइक पर सवार दो बदमाशों का उसने पीछा किया और उनसे हाथापाई भी हुई। उसके बाद उन बदमाशों ने दो राउंड हवा में फायर किया और फिर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस ने उस बाइक को जब्त कर लिया। वहीं सूबे के मंत्री हफीजुल अंसारी सोमवार की रात पीड़ित से मिलने उसके घर पहुंचे थे। वहां से उन्होंने फोन पर एसपी से इस बारे में बात भी की थी। ----------------------- कंचन सौरभ मिश्रा

chat bot
आपका साथी