शांति व्यवस्था को अपराधियों को भेजें जेल

संवाद सहयोगीसारठ (देवघर) एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:20 PM (IST)
शांति व्यवस्था को अपराधियों को भेजें जेल
शांति व्यवस्था को अपराधियों को भेजें जेल

संवाद सहयोगी,सारठ (देवघर) :

एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के सारठ, पालाजोरी, खागा, चितरा व पथरडा थाना के प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। अपराध पर नियंत्रण, लंबित मामले का निष्पादन, कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी, गश्ती व चेकिग व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखने पर विशेष चर्चा किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि जिम्मेवारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए नामजद अभियुक्त को जेल भेजे। अपराधिक लोगों पर नकेल कसें। गांव में साइबर क्राइम बढ़ने की सूचना मिल रही है। इसके लिए सूचना तंत्र मजबूत करें। अनावश्यक रूप से लोगों को थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़े। पीड़ित पक्ष के समस्या को सुनकर उनपर त्वरित कार्रवाई करें। सुस्ती बरतने वाले अधिकारी को कार्रवाई की चेतावनी दी। मामले के निष्पादन में देर होने से पीड़ित को समय पर लाभ नहीं मिलता है। कोरोना के तीसरे लहर को लेकर सबों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके लिए सरकार के गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए सतर्कता बरतने को कहा। वहीं इस दौरान सारठ थाना क्षेत्र में दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में आगे की कार्रवाई पर विशेष चर्चा की गई। मौके पर पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र टुडू, सारठ थाना प्रभारी रविद्र कुमार सिंह, पालाजोरी के रवि शंकर सिंह, खागा थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा, पथरड्डा थाना के चन्दन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी