डीसीए रेड ने दस रनों से दर्ज की जीत

जागरण संवाददाता देवघर जिला क्रिकेट लीग के तहत सुपर डिविजन का एक मैच रविवार को केक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:39 PM (IST)
डीसीए रेड ने दस रनों से दर्ज की जीत
डीसीए रेड ने दस रनों से दर्ज की जीत

जागरण संवाददाता, देवघर : जिला क्रिकेट लीग के तहत सुपर डिविजन का एक मैच रविवार को केकेएन स्टेडियम में डीसीए रेड व मां मनसा रेड के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में डीसीए की टीम ने दस रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इ मैच में डीसीए की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाया। उनकी ओर से शुभम जयसवाल ने 88 व सत्या जगत ने 33 रन बनाया। वहीं मां मनसा की ओर से सुदीप शर्मा व कुंदन ने दो-दो विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां मनसा की टीम ने काफी प्रयास किया। लेकिन उनकी पूरी टीम 35 वें ओवर में ही 200 रन बनाकर आउट हो गई। उनकी ओर से रौशन ने 78 व अरविद ने 52 रन बनाया। वहीं डीसीए की ओर से विक्रम सिंह व अभय सिंह ने तीन-तीन विकेट लिया। पैंथर ने तीन विकेट से जीता मैच वहीं ए डिविजन का एक मैच जसीडीह के चटर्जी मैदान में खेला गया। इस मैच में पैंथर की टीम ने जय मां अम्बे की टीम को तीन विकेट से हरा दिया। इस मैच में मां अम्बे की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी पूरी टीम 32 वें ओवर में 206 रन बनाकर आउट हो गई। उनकी ओर से शंकर सिंह ने नाबाद 50, वैभव ने 37 व आकाश ने 27 रन बनाया। वहीं पैंथर की ओर से सुर्यांश तिवारी ने चार, अनशुमान व राहुल कुमार राव ने दो-दो विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर की टीम ने 21 ओवर में ही सात विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। उनकी ओर से परवेज शेख ने 32, वैभव कुमार ने 30 व अनशुमान ने 29 रन बनाया। वहीं मां अम्बे की ओर से प्रियांशु व हर्षित ने दो-दो और आकाश ने एक विकेट लिया। माही एकादश ने बार्डर क्लब को हराया वहीं बी डिविजन के तहत एक मैच माही एकादश व बार्डर क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में माही एकादश की टीम ने एक विकेट से रोचक जीत दर्ज की। इस मैच में बार्डर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाया। उनकी ओर से प्रभात ने 43 व संजय ने नाबाद 26 रन बनाया। वहीं माही की ओर से प्रेम साह ने तीन व सोनू गुप्ता ने दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माही की टीम ने 24 वें ओवर में एक विकेट रहते जीत दर्ज कर ली। उनकी ओर से सोनू गुप्ता ने 81 व विकास रावत ने 21 रनों की पारी खेली। वहीं बार्डर की ओर से गौरव व प्रभात ने दो-दो विकेट लिया।

chat bot
आपका साथी