20 बेड का कोविड वार्ड शीघ्र चालू होगा

संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) सूबे के पर्यटन खेलकूद कला संस्कृति युवा मामले व अल्पसंख्यक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:09 PM (IST)
20 बेड का कोविड वार्ड शीघ्र चालू होगा
20 बेड का कोविड वार्ड शीघ्र चालू होगा

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर) :

सूबे के पर्यटन, खेलकूद, कला, संस्कृति, युवा मामले व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने मंगलवार को कहा कि अनुमंडल अस्पताल में 20 बेड का ऑक्सीजन सिलिंडर युक्त कोविड वार्ड चालू किया जाएगा। इसके लिए एक एनजीओ से बात हुई है। फिलहाल 10 बेड का कोविड वार्ड संचालित है। अनुमंडल अस्पताल में सैनिटाइजर, मास्क, उपकरण सहित जीवन रक्षक दवाओं का आर्डर देने के लिए अस्पताल उपाधीक्षक को कहा गया है। 8-10 दिनों के बाद विधायक फंड रिलीज किया जाएगा। किसी भी चीज की कमी अस्पताल में कोरोना मरीज के इलाज में नहीं होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात हुई है। उनकी कोशिश है कि वेंटिलेटर सुविधा अनुमंडल अस्पताल में जल्द से जल्द मुहैया हो। मधुपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। मधुपुर के वैसे तमाम दुकानदारों से अनुरोध है जिस दुकान व प्रतिष्ठान को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है, वैसे दुकानदार किसी भी सूरत में अपना प्रतिष्ठान अथवा दुकान नहीं खोलें। मधुपुर के लोगों के जीवन को सुरक्षित व संरक्षित रखने के लिए हर एक नागरिकों का सहयोग जरूरी है। तभी हम आने वाले समय में मधुपुर को एक सुंदर, स्वच्छ व मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था होगी। मधुपुर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान क्रमबद्ध तरीके से करेंगे। जनता के स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद के लिए आजीवन आभारी रहूंगा। जनता के सुख-दुख में अपने दिवंगत पिता हाजी हुसैन अंसारी की तरह हमेशा साथ रहेंगे।

chat bot
आपका साथी