शहनाज की पहल पर समाज के लोगों ने ली वैक्सीन

अमित सोनी देवघर खुदा ने खूबसूरत जिदगी दी है। इसे यूं ही जाया ना होने दें। जिदगी रहेगी त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:35 PM (IST)
शहनाज की पहल पर समाज के लोगों ने ली वैक्सीन
शहनाज की पहल पर समाज के लोगों ने ली वैक्सीन

अमित सोनी, देवघर : खुदा ने खूबसूरत जिदगी दी है। इसे यूं ही जाया ना होने दें। जिदगी रहेगी तभी परवरदिगार की इबादत कर सकेंगे। संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र रास्ता है। कुछ इस तरह की बातें करके लोगों को वैक्सीन लेने के प्रेरित करती हैं वार्ड नंबर-19 की निर्वतमान पार्षद शहनाज परवीन। कहती हैं वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच कुछ भ्रम की स्थिति बनी है। खासकर मुस्लिम समाज के कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। जबकि संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र कारगर उपाय है। इसको दूर करने के लिए सबसे पहले उन्होंने वैक्सीन का डोज लिया। इसके बाद अपने स्वजनों को टीका लगवाया। बाद में वार्ड स्थित हिरणा, गुलपाथर, सुरातिलौना सहित अन्य सभी इलाके में घूम-घूम कर लोगों को प्रेरित करना शुरू किया। खासकर मुस्लिम महिलाओं को वैक्सीन लेने के लिए समझाने लगीं। थोड़ा वक्त लगा। पर धीरे-धीरे इसका असर होने लगा। यह भी बताया कि टीका नहीं लिया तो राशन भी नहीं मिलेगा। हालांकि इसके लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ा। समझाने के बाद महिला व पुरुषों को घर से वैक्सीनेशन सेंटर तब ले जाकर टीका लगवाया। आलम यह है कि अब मुस्लिम समाज के तकरीबन 75 से अधिक लोगों को टीका लगवा चुकी है। कहा कि यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक वार्ड के अंदर सभी लोगों को वैक्सीन नहीं दिलवा देती हूं।

chat bot
आपका साथी