22 को पूरे जिले में चलेगा विशेष जांच अभियान

जागरण संवाददाता देवघर संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पूरे जिले मे जिला प्रशासन व स्व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:25 PM (IST)
22 को पूरे जिले में चलेगा विशेष जांच अभियान
22 को पूरे जिले में चलेगा विशेष जांच अभियान

जागरण संवाददाता, देवघर : संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पूरे जिले मे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। नए वैक्सीनेशन सेंटर भी बन रहे हैं। अधिकारी, कर्मियों से लेकर जनप्रतिनिधि भी ग्रामीणों से संपर्क कर रहे हैं। लोगों के मन से संक्रमण को लेकर बैठे भ्रम को दूर किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के घटते रफ्तार ने लोगों को बेपरवाह कर दिया है। जो आगे चलकर खतरनाक साबित हो सकता है। सैंपल कलेक्शन का काम भी सुस्त पड़ गया है। हालांकि लोग भी जांच के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। जून माह के पहले 15 दिनों तक लक्ष्य के अनुपात में केवल 50 फीसद ही सैंपल कलेक्ट किया गया। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने 22 जून को विशेष जांच अभियान चलाने के लिए माइक्रो प्लान बनाया है। माइक्रो प्लान के तहत जिले के शहरी क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित हैं। जांच आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व रैपिड एंटिजन किट के माध्यम से की जाएगी

------------

कहां किसको कितना मिला लक्ष्य, कितने कर्मी करेंगे सैंपल कलेक्ट देवघर शहरी क्षेत्र स्थान लक्ष्य मैनपावर

सदर अस्पताल (नया) 050 सात (एलटी)

सदर अस्पताल (पुराना) 050

मोबाइल वैन-वन 100

मोबाइल वैन-टू 100

पुराना नगर निगम 030

सामुदायिक भवन, चांदपुर 030

सामुदायिक भवन, कल्याणपुर 030

सामुदायिक भवन, घनघौर 030

पंचायत भवन, कुंडा 030

सामुदायिक भवन, चंदाजोर 030

------------------------------------------------------------------

कुल 480 07

-------------------------------------------------------------------

जसीडीह

स्थान लक्ष्य मैनपावर

जसीडीह 1100 एलटी (दो)

एमपीडब्ल्यू (चार)

बीटीटी (तीन)

सहिया साथी (11)

एमटीएस (एक)

सहिया (280)

--------------------------------------------------------------------------

कुल 1100 301

-----------------------------------------------------------------------------

देवीपुर

स्थान लक्ष्य मैनपावर

देवीपुर 900 एलटी (दो)

एमपीडब्ल्यू (दो)

बीटीटी (तीन)

सहिया साथी (11)

एमटीएस (एक)

सहिया (310)

-----------------------------------------------------------------------------------

कुल 900 329

-----------------------------------------------------------------------------

करौं

स्थान लक्ष्य मैनपावर

करौं 1000 एलटी (चार)

एमपीडब्ल्यू (एक)

बीटीटी (दो)

सहिया साथी (17)

एमटीएस (एक)

सहिया (270)

----------------------------------------------------------------------

कुल 1000 297

----------------------------------------------------------------------

मधुपुर

स्थान लक्ष्य मैनपावर

मधुपुर 1200 एलटी (तीन)

एमपीडब्ल्यू (पांच)

बीटीटी (तीन)

सहिया साथी (चार)

एमटीएस (14)

----------------------------------------------------------------

कुल 1200 29

----------------------------------------------------------------

सारठ

स्थान लक्ष्य मैनपावर

सारठ 1200 एलटी (छह)

एमपीडब्ल्यू (दो)

बीटीटी (दो)

सहिया साथी (19)

एमटीएस (एक)

एएनएम (30)

---------------------------------------------------------------------

कुल 1200 60

-------------------------------------------------------------------

सारवां

स्थान लक्ष्य मैनपावर

सारवां 1500 एलटी (तीन)

एमपीडब्ल्यू (दो)

बीटीटी (तीन)

सहिया साथी (30)

एमटीएस (एक)

एएनएम (37)

सीएचओ (छह)

सहिया (30)

----------------------------------------------------------------

कुल 1500 492

------------------------------------------------------------------

पालोजोरी

स्थान लक्ष्य मैनपावर

पालोजोरी 1250 एलटी (तीन)

एमपीडब्ल्यू (एक)

बीटीटी (दो)

सहिया साथी (16)

एमटीएस (एक)

---------------------------------------------------------------------

कुल 1250 23

-------------------------------------------------------------------

मोहनपुर

स्थान लक्ष्य मैनपावर

मोहनपुर 1250 एलटी (पांच)

एमपीडब्ल्यू (दो)

बीटीटी (चार)

सहिया साथी (28)

एमटीएस (14)

एएनएम (60)

सीएचओ (छह)

सहिया (410)

------------------------------------------------------------------

कुल 1250 529

-------------------------------------------------------------------

आगे आकर जांच में सहयोग करें लोग संक्रमण का सही आकलन करने के लिए जांच बेहद आवश्यक है। अधिक से अधिक लोगों के सैंपल की जांच के लिए 22 जून को जिलास्तर पर विशेष जांच अभियान चलेगा। लोगों को आगे आने की अपील की गई है। खासकर संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोग या संक्रमण से संबंधित किसी तरह का लक्षण हो तो अवश्य जांच कराएं। जांच कराएं ताकि संक्रमण का सही तरीके से पता चल सके।

डॉ. युगल किशोर चौधरी, सिविल सर्जन देवघर

chat bot
आपका साथी