सारठ सीएचसी में टीका लेने को लेकर हर दिन हो रहा हंगामा

बिना स्थायी पुलिस बल के भीड़ को नियंत्रित करने में परेशानी संवाद सहयोगीसारठ कोविड 19 क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:09 PM (IST)
सारठ सीएचसी में टीका लेने को लेकर हर दिन हो रहा हंगामा
सारठ सीएचसी में टीका लेने को लेकर हर दिन हो रहा हंगामा

बिना स्थायी पुलिस बल के भीड़ को नियंत्रित करने में परेशानी

संवाद सहयोगी,सारठ : कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार शहर के अलावे गाँव-देहात में लोगों को जागरूक कर रही है। सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है। लेकिन सरकारी अस्पताल में ही गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को सरकार के निर्देश पर 14 मई से वेक्सीनेशन दिया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारठ में वैक्सीन लेने के लिए काफी भीड़ हो रही है। भीड़ में लोग कोविड 19 के गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहे है। शारीरिक दूरी का जरा सा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी लोगों को शारीरिक दूरी का अनुपालन करने कहते है लेकिन भीड़ में कोई सुनता ही नहीं है। कुछ लोग तो स्वास्थ्य कर्मी से ही उलझ पड़ते है। ऐसे में जहां एक दूसरे में संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है वहीं स्वास्थ्य कर्मी ठीक से काम नहीं कर पाते है। वेक्सिनेशन के दौरान अफरातफरी करने तथा कोविड 19 का अनुपालन नहीं करने के सवाल पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. जियाउल हक ने बताया कि वैक्सीन लेने के लिए अस्पताल में काफी भीड़ हो रही है। 15 मई को थाना प्रभारी व बीडीओ को पत्र लिखकर सुरक्षा को लेकर स्थाई पुलिस की मांग की गई लेकिन पुलिस फोर्स नहीं दिया गया। बीते रविवार को काफी हो हंगामा होने पर सिविल सर्जन देवघर को वस्तु स्थिति की जानकारी दिये। उनके निर्देश पर पुन: 17 मई को थाना प्रभारी व बीडीओ को पत्र लिखकर लगातार हो हंगामा व कोविड 19 के गाइड लाइन का अनुपालन नहीं होने को लेकर स्थाई पुलिस फोर्स की मांग किये हैं। लेकिन पुलिस फोर्स नहीं मिला। सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के चलते चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग अनावश्यक रुप से हो हल्ला करते हैं।

chat bot
आपका साथी