कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र कवच है वैक्सीन: मंत्री

फोटो0 संवाद सहयोगी मधुपुर(देवघर) सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन सोमवार की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:25 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र कवच है वैक्सीन: मंत्री
कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र कवच है वैक्सीन: मंत्री

फोटो0 संवाद सहयोगी, मधुपुर(देवघर): सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन सोमवार की रात मधुपुर प्रखंड के पथलजोर गांव पहुंचकर टाइफाइड व बुखार से पीड़ित लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने सभी ग्रामीणों से बेहिचक कोविड का टीका लेने के अपील की। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र कवच वैक्सीन है। ग्रामीणों से अपने घरों व आसपास पूरी तरह से साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही। गांव में एक जगह बैठकर मजमा लगने से बचें। घर से निकलने वक्त फेस मास्क का प्रयोग जरूर करें। हाथों की अच्छी तरह से साफ सफाई हमेशा करते रहे। उन्होंने ग्रामीणों से शारीरिक दूरी बनाकर ही बैठने को कहा। अगर किसी भी व्यक्ति की तबीयत अधिक खराब हो तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें साथ ही उन्हें भी सूचित करेंगे। ताकि समुचित स्वास्थ सुविधा मुहैया कराया जा सके।

ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि वे लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं। दो-चार लोगों को हल्की बुखार की शिकायत हुई थी, लेकिन सभी लोग कुछ ही दिनों में पूरी तरह ठीक हो गए। मंत्री ने कहा कि पथलजोर गांव में टाइफाइड व मलेरिया फैलने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं के प्रति काफी संजीदा हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अफवाहों से बचने की बात कही। कहा कि अगर कभी भी किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होती है तो तुरंत अपना इलाज नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कराएं। कहा कि उनकी सरकार आम आवाम के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। कोरोना संक्रमण काल में ग्रामीणों को भी सजग और सतर्क रहने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी