्रजिले में घट रहा संक्रमण दर, ज्यादातर अस्पतालों में बेड खाली

जागरण संवाददाता देवघर जिले में अब धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है। सक्रिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:16 PM (IST)
्रजिले में घट रहा संक्रमण दर, ज्यादातर अस्पतालों में बेड खाली
्रजिले में घट रहा संक्रमण दर, ज्यादातर अस्पतालों में बेड खाली

जागरण संवाददाता, देवघर : जिले में अब धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से घटती जा रही है। यह लोगों के लिए सुखद समाचार है। वहीं शहरी क्षेत्र के सरकारी कोविड अस्पतालों में संक्रमित मरीजों का दबाव कम होने लगा है। इन जगहों पर केवल गिनती के ही मरीज रह गए हैं। शहरी क्षेत्र में सरकारी स्तर पर दो कोविड अस्पताल चल रहे हैं। इसमें एक मां ललीता हॉस्पिटल और दूसरा पुराना सदर अस्पताल। नया सदर अस्पताल में संदिग्ध संक्रमित मरीजों को रखने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। मां ललीता में 70 बेड संक्रमित मरीजों के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में 69 बेड खाली है और केवल एक ही संक्रमित मरीज इलाजरत है। जबकि पुराना सदर स्थित कोविड अस्पताल में 30 मरीजों के लिए बेड है। यहां एक भी संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है। वहीं सदर अस्पताल में तकरीबन 32 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वर्तमान में सात संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिए रखा गया है। जिले में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 10 है। अभी भी दो, तीन, पांच, सात की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में इन मरीज के संक्रमण में आए लोग भी संक्रमित हो जाएं, इससे कतई इनकार नहीं किया जा सकता है। राहत भरी खबर के साथ संक्रमण को लेकर अब भी सावधानी बरतने की दरकार है।

संक्रमण दर कम हो रही है। जब तक 70 फीसद लोग वैक्सीनेट नहीं होते तब तक लोगों को मास्क, दो गज दूरी और कोविड गाइडलाइन का पालन गंभीरता से करना चाहिए। खासकर युवा वर्ग आगे आएं और टीका लें। लोग सजग रहे तो बहुत जल्द कोरोना हारेगा।

डॉ. युगल किशोर चौधरी, सिविल सर्जन, देवघर

chat bot
आपका साथी