एक से 15 जून तक 33040 सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य, लिया गया 14595

जागरण संवाददाता देवघर जिले में एक ओर संक्रमित मरीजों की संख्या कम तो हो रही है। वै

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:37 PM (IST)
एक से 15 जून तक 33040 सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य, लिया गया 14595
एक से 15 जून तक 33040 सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य, लिया गया 14595

जागरण संवाददाता, देवघर : जिले में एक ओर संक्रमित मरीजों की संख्या कम तो हो रही है। वैक्सीनेशन को लेकर भी अब धीरे-धीरे लोग आगे आ रहे है लेकिन जांच की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। एक जून से 15 जून तक जिले में 33040 लोगों का सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य निर्धारित था। जांच के लिए आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व रैपिड किट के माध्यम से सैंपल कलेक्ट करने निर्देश विभाग ने दिया था। इसके एवज में महज 14595 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया। जो निर्धारित लक्ष्य से 50 फीसद से कम का कलेक्शन है। आरटीपीसीआर से 5819, रैपिड किट से 5827 व ट्रनेट से 2949 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया। इसका कारण यह है कि लोग अब जांच कराने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। जिस मोहल्ला, गली या गांव में संक्रमण मिलता है। वहां के लोग भी जांच कराने से परहेज कर रहे हैं। इससे संक्रमण का सही रूप में पता नहीं लग पा रहा है। खासकर संक्रमित के संपर्क में आए लोग भी सामने आकर जांच में सहयोग नहीं कर रहे। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर लोगों से अपील किया है कि संक्रमण के लक्षण दिखें तो स्वयं पहल करते हुए जांच कराएं। ताकि संक्रमण की वास्तविकता का पता लगाया जा सके।

-----

22 जून को चलेगा विशेष जांच अभियान सैंपल कलेक्शन की धीमी रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरे जिले में विशेष जांच अभियान चलाएगा। इस दौरान अधिक से अधिक लोगों का सैंपल कलेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा संक्रमित मरीज के संक्रमण में आए लोगों का भी पता लगाकर उनका सैंपल जांच के लिए लिया जाएगा। विशेष जांच अभियान को लेकर विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है।

-------------------

जांच के लिए आगे आएं लोग

लोगों से जांच में सहयोग करने और आगे आकर जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण का सही पता तभी चल पाएगा जब अधिक से अधिक जांच हो। इसके लिए लोगों को आगे बढ़कर पहल करनी पड़ेगी। खासकर संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले या संक्रमण से संबंधित किसी तरह का लक्षण हो तो जांच अवश्य कराएं। कहा कि संक्रमण की रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन अभी लोगों को इसे हल्के में लेना नादानी होगी। मास्क व शारीरिक दूरी का पालन अब भी जरूरी है।

डॉ. युगल किशोर चौधरी, सिविल सर्जन देवघर

------------------ 4686 लोगों ने लिया टीका जिले में शुक्रवार को 4686 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इसमें 18-44 उम्र के 3074 लोगों को पहला और 153 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 1145 लोगों को पहला और 300 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। देवघर शहरी क्षेत्र में 18-44 उम्र के 717 लोगों को पहला और 22 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 146 लोगों को पहला और 121 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। देवीपुर में 18-44 उम्र के 206 लोगों को पहला डोज दिया गया। जसीडीह में 18-44 उम्र के 326 लोगों को पहला टीका दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 407 लोगों को पहला और 15 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। करौं में 18-44 उम्र के 151 लोगों को पहला और एक व्यक्ति को दूसरा डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 84 लोगों को पहला और 21 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। मधुपुर में 18-44 उम्र के 420 लोगों को पहला और 90 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 132 लोगों को पहला और 12 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। मोहनपुर में 18-44 उम्र के 180 लोगों को पहला टीका दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 40 लोगों पहला और 70 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। पालोजोरी में 18-44 उम्र के 511 लोगों को पहला और 40 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 70 लोगों को पहला डोज दिया गया। सारठ में 18-44 उम्र के 240 लोगों को पहला डोज दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 83 लोगों को पहला और 17 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। सारवां में 18-44 उम्र के 323 लोगों को पहला टीका दिया गया। 45 से अधिक उम्र के 183 लोगों को पहला और 44 लोगों को दूसरा डोज दिया गया।

---------

एक भी नहीं मिला मरीज संक्रमित मरीज, 11 डिस्चार्ज जिले में गुरुवार को एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है। जबकि 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 721 लोगों को जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में सक्रिय मरीज की संख्या घटकर 48 तक पहुंच चुकी है। सक्रिय मरीजों में देवघर शहरी क्षेत्र में 21, मोहनपुर में तीन, देवीपुर में तीन, जसीडीह में सात, मधुपुर में तीन, सारठ में चार और सारवां में सात है। जबकि डिस्चार्ज होने वालों में देवघर से सात, जसीडीह से एक, सारठ से एक और सारवां से दो मरीज को छुट्टी दे दी गई है।

---------------------------------------

अमित सोनी

chat bot
आपका साथी