पुराना सदर अस्पताल में बन रहा कोविड अस्पताल

जागरण संवाददाता देवघर पुराना सदर अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल के रूप में विकसित करन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:14 PM (IST)
पुराना सदर अस्पताल में बन रहा कोविड अस्पताल
पुराना सदर अस्पताल में बन रहा कोविड अस्पताल

जागरण संवाददाता, देवघर : पुराना सदर अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। तैयारी का सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान काम करने वाले एजेंसी से कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बाद में उन्होंने जल्द से जल्द सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि लंबे समय से खाली पड़े इस भवन की रिपेयरिग के साथ-साथ मरम्मत, विद्युत सहित अन्य तरह के कामों को किया जा रहा है। काम को पूरा होने में तकरीबन 15 दिनों का वक्त लगेगा। यहां तकरीबन 70 बेड वाला कोविड केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ हो सकेगा। इसके बाद यहां पाइप लाइन की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल अस्पताल परिसर स्थित नेत्र विभाग में 30 बेड वाले कोविड केयर अस्पताल का संचालन हो रहा है। कोविड अस्पताल में सभी बेडों को ऑक्सीजन सर्पोट से जोड़ा जाएगा ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा सीएस ने कोविड केयर हॉस्पिटल के प्रभारी पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार से भर्ती मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान परिसर में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कराए गए बोरिग का भी जायजा लिया गया। बोरिग के सफल होने पर उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र ड्राइ जोन के रूप में जाना जाता था लेकिन बोरिग पूरी तरह से सफल हो गया यह अच्छी बात है।

658 लोगों को दी गई वैक्सीन : जिले में रविवार को 658 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें देवघर सदर अस्पताल में 319, देवीपुर में 10, जसीडीह में 67, करौं में नौ, मधुपुर में 90, मोहनपुर में 11, पालोजोरी में 80 लोगों को वैक्सीन दी गई। लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। लेकिन अभी भी इसकी रफ्तार अपेक्षा से काफी धीमी है। इसके लिए विशेष अभियान चलाए जाने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी