हर तरफ एक ही आवाज, सर बचा लीजिये हमलोगों को

मोहनपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संचालित कोविड केयर सेटर की हालत खराब है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
हर तरफ एक ही आवाज, सर बचा लीजिये हमलोगों को
हर तरफ एक ही आवाज, सर बचा लीजिये हमलोगों को

संवाद सहयोगी, मोहनपुर : मोहनपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संचालित कोविड केयर सेंटर की स्थिति काफी अराजक है। यहां चारों ओर गंदगी व कचरा पसरा है। इन कचरों से निकलनेवाली बदबू के बीच ही मरीजों को रखा जा रहा है। यहां के शौचालय की हालत भी काफी दयनीय है। एक ही शौचालय है जिसका प्रयोग रोजाना 25 से 30 मरीज कर रहे हैं। शौचालय भी पूरी तरह से गंदा है।

-------

मरीजों ने लगाई गुहार

जैसे ही गुरुवार को दैनिक जागरण की टीम कोविड केयर सेंटर का हाल जानने पहुंची, वहां संक्रमित मरीजों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कहने लगे बचा लीजिए हमलोगों को। यहां कोरोना से बचाने के लिए नहीं, बल्कि हम सभी को मारने के लिए रखा गया है। एक मरीज ने कहा कि यहां रहने के बजाए कोरोना से मरना अच्छा रहेगा। दूर से ही बताया कि बाबू यहां न खाना मिलता है न दवाई। इतनी बदबू आ रही है कि रहा नहीं जाता। यहां से हम लोगों को बाहर निकलवा दें। फिलहाल इस कोविड केयर सेंटर में कि अभी 25 मरीज हैं जिसमें तीन बच्चे व तीन महिलाएं हैं। इधर इस मामले में स्वास्थ्य महकमा और प्रखंड प्रशासन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। कई लोगों से बयान लेने की कोशिश की गई, लेकिन कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी