कपलिग टूटने से दो हिस्से में बंटी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला

संवाद सूत्र मधुपुर पूर्व रेल के आसनसोल डिविजन अंतर्गत मदनकट्टा व जोड़ामो स्टेशन के बीच बुध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:05 PM (IST)
कपलिग टूटने से दो हिस्से में बंटी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला
कपलिग टूटने से दो हिस्से में बंटी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला

संवाद सूत्र, मधुपुर : पूर्व रेल के आसनसोल डिविजन अंतर्गत मदनकट्टा व जोड़ामो स्टेशन के बीच बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। डाउन लाइन पर चलती मालगाड़ी का कपलिग टूटने के कारण चलती ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई। चालक ने सुझबूझ से तत्काल मालगाड़ी को रोक दिया। इससे डाउन लाइन पर करीब एक घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। बताया जाता है कि ये मालगाड़ी झाझा से आसनसोल की ओर जा रही थी। इस दौरान मालगाड़ी का कपलिग अचानक बीच से टूट गया। आवाज सुनकर गार्ड ने देखा कि मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई है। उसने तत्काल वॉकी टॉकी पर जानकारी ट्रेन के चालक को दी। चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर गाड़ी को तत्काल रोका। उसके बाद रेल अधिकारियों को सूचना दी। डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही तत्काल रोक दी गई। कई ट्रेनें विभिन्न स्थानों पर रुकी रही इससे पटना पूरी करीब 45 मिनट तक मधुपुर स्टेशन पर, जसीडीह-चेन्नई एक्सप्रेस आउटर सिग्नल पर करीब 30 मिनट रुकी रही। कई अन्य ट्रेनों को भी रोक दिया गया। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई। बाद में दूसरा रेल इंजन लाकर और मालगाड़ी के दोनों हिस्सों को संटिग कर फिर से जोड़ा गया। उसके बाद मालगाड़ी को विद्यासागर स्टेशन लाया गया। तब इस मार्ग पर फिर से ट्रेनों की आवाजाही बहाल हुई। रेल अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी की ब्रेक बाइंडिग में परेशानी होने से घटना हुई। इस ठीक कर तकनीशियनों की निगरानी में आसनसोल स्टेशन ले जाया गया। घटना के कारणों की जांच हो रही है।

chat bot
आपका साथी